प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के इन पांच जिलों के कलेक्टर से करेंगे चर्चा, संक्रमण की चेन तोड़ने आगामी रणनीति पर होगा फोकस..

0
192

रायपुर। कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते आ रहे हैं। अब पीएम 10 राज्यों के कलेक्टरों से कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना को लेकर इन जिलों में किए जा रहे प्रयासों और संक्रमण की चेन तोड़ने आगामी रणनीति पर भी फोकस करेंगे। बैठक में PM मोदी कलेक्टर्स से कोरोना को लेकर जमीनी स्तर पर आ रही चुनौतियां पर चर्चा कर सकते हैं।

• इस चर्चा में छत्तीसगढ़ के 5 जिले के कलेक्टर भी शामिल होंगे।
• बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा बलौदाबाजार-भाटापारा के कलेक्टर पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
• यह चर्चा 20 मई को दोपहर 11 बजे से होगी।
• बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, कोरबा कलेक्टर किरण कौशल, रायगढ़ कलेक्टर भीमसिंह, जांजगीर चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार, बलौदाबाजार कलेकर्टर सुनील कुमार जैन चर्चा में शामिल होंगे।