काउंटिंग से पहले देवेंद्र ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप, बोले- 10 से अधिक केंद्रों में आखिरी में हुए खूब मतदान, एजेंटों को नहीं दिया फॉर्म-17 सी

0
126

08 दिसंबर 2018 भिलाई। कांग्रेस के भिलाई नगर प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने 12 मतदान केंद्रों में फर्जी मतदान होने की आशंका जताई है। जिसकी जांच की मांग उन्होंने भिलाई नगर के चुनाव अधिकारी से की है। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र की ओर से निर्वाचन अभिकर्ता धर्मेंद्र यादव ने यह लेटर लिखा है। धर्मेंद्र ने लेटर में कहा है, भिलाई नगर के मतदान केंद्र क्रमांक- 71, 79, 99, 104, 107, 111, 118, 124, 126, 150, 151, 155 में अंतिम समय में अत्यधिकमतदान होने के कारण फर्जी मतदान करवाए जाने की संभावना है। इसलिए इसकी जांच की जाए। धर्मेंद्र ने एक लेटर में यह भी लिखा है कि मतदान केंद्र क्रमांक-31 में पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान अभिकर्ता को फाॅर्म-17 सी नहींदिया गया। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

मशीन का नंबर ही नहीं दिया
देवेंद्र के अभिकर्ता धर्मेंद्र ने एक और लेटर चुनाव अधिकारी को लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है, भिलाई नगर के मतदान केंद्र 7, 34, 57, 66, 84, 85, 103, 124 और 132 में पीठासीन अधिकारी द्वारा हमारे मतदान अभिकर्ता को मशीन, ईवीएम मशीन व वीवीपैट मशीन का सरल क्रमांक नहीं दिया है। पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षित होने के बावजूद चुनाव कार्यमें ऐसी लापरवाही क्यों बरती गई? क्या जानकारी जानबूझकर निष्पक्ष चुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य नहीं दी गई‌? धर्मेंद्र ने इसकी जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here