आचार संहिता लगने से पहले मेयर देवेंद्र ने दी भिलाई को सौगात, सिविक सेंटर से लगे सेक्टर-5 में बनेगा मरीन ड्राइव, 10 से अधिक कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी, देखिए तस्वीरें…

0
171

10 मार्च 2019, भिलाई। आचार संहिता लगने से ठीक पहले मेयर देवेंद्र यादव और एमआईसी मेंबर्स ने भी शहर में चल रहे विकास कार्यों का लोकार्पण और प्रस्तावित कार्य का भूमिपूजन किया। सेक्टर-5 में प्रस्तावित मरीन ड्राइव का भूमिपूजन शाम 5 बजे निर्धारित था लेकिन मेयर ने चुनाव आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस से ठीक तीन घंटे पहले भूमिपूजन किया।

  • पीडब्ल्यूडी विभाग के चेयरमैन और सेक्टर-5 के पार्षद नीरज पाल ने बताया कि 1.44 करोड़ रुपए की लागत से दूसरे फेज का शुरू होगा।
  • इसका भूमिपूजन हो गया है।
  • कार्यक्रम में मेयर देवेंद्र ने कहा, भिलाई के मध्य में लोग घूमने के लिए सिविक सेंटर जाते हैं।
  • अब एक अच्छे विकल्प के रूप मे हमने सेक्टर-5 तालाब को चुना है।
  • विकास के साथ शहर की प्राकृतिक सुंदरता भी बरकरार रहे।
  • इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जन भावनाओं के अनुरूप ही इस तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा है।
  • तालाब सौंदर्यीकरण के साथ-साथ मॉर्निंग व इवनिंग वाक के लिए पाथवे के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रन जोन विकसित किया जाएगा है।
  • इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए चौपाटी भी लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here