राजस्थान को लेकर एक्टीव हुई प्रियंका.. गहलोत-सचिन पायलट से कर रही हैं बात.. सुलझाने की कोशिश तेज.. सीएम का शक्ति प्रदर्शन.. लेकिन विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे ये 16 विधायक..

0
302

जयपुर। राजस्थान में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की बैठक बुलाई। इस बैठक में अब तक करीब 90 विधायक पहुंच चुके हैं। इसमें 10 निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वह कौन हैं, जो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं।

कांग्रेस के ये 16 विधायक जयपुर में नहीं हैं मौजूद

कांग्रेस के 16 विधायक जयपुर में मौजूद नहीं हैं। ये राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्राज गुर्जर, गजेंद्र सिंह शेखावत, हरीश मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा, विजेंद्र ओला, हेमाराम चौधरी, पीआर मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह जाहिदा, रामनिवास गावड़िया, मुकेश भाकर और सुरेश मोदी हैं.

ये तीन निर्दलीय विधायक भी हैं लापता

बताया जा रहा है कि तीन निर्दलीय विधायक भी लापता है। जिनमें ओमप्रकाश हुडला, सुरेश टैंक और खुशबीर सिंह शामिल है।

  • सचिन पायलट का संदेश लेकर अब एक नेता जयपुर जाएंगे। सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट ने वित्त और गृह मंत्रालय मांगा है, साथ ही अपने लिए प्रदेश अध्यक्ष का पद मांगा है।
  • बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी खुद इस मामले में एक्टिव हैं और अशोक गहलोत-सचिन पायलट से बात कर रही हैं. ताकि मामले को सुलझाया जा सके।
  • जयपुर में एक बार फिर सचिन पायलट के पोस्टरों को लगाया जा रहा है। सुबह जयपुर कांग्रेस के दफ्तर से सचिन पायलट के पोस्टरों को हटाया जा रहा था।

दिल्ली में हैं सचिन पायलट

राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट अभी दिल्ली में हैं। वो कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए। सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। पायलट आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते है।

पायलट के करीबी पहुंचे बैठक में

इस बीच सचिन पायलट के करीबी माने जा रहे दानिश अबरार भी अशोक गहलोत की बैठक में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है सचिन पायलट के करीबी चार विधायक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पहुंचे हैं। दानिश अबरार का कहना है कि गहलोत सरकार अल्पमत में नहीं है।