मिर्जापुर पहुंची प्रियंका गांधी ने विंध्यवासिनी देवी मंदिर में की आरती, बाहर लग रहे थे मोदी-मोदी के जयकारे…

0
96

19 मार्च 2019, मिर्जापुर। गंगा नदी के जरिए प्रयागराज से वाराणसी के सफर पर निकली कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार दोपहर बाद मिर्जापुर पहुंची। जहां उन्होंने विंध्यवासिनी देवी मंदिर में पहुंचकर वहां पूजा अर्चना के साथ-साथ आरती भी की । बता दें कि प्रियंका गांधी इससे पहले भदोही में रूकी हुई थीं, जहां उन्होंने सीता समाहित स्थल का भी दौरा की थी।

लोकसभा चुनाव में पूर्व यूपी की कमान संभाल रही प्रियंका गांधी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। क्योंकि प्रयागराज से वाराणसी के बीच जितने भी जिले, कस्बे या फिर शहर आएंगे वहां वो लोगों से मिल रही हैं और मिलेंगी भी। ऐसे में लोगों से जुड़ने के उनके इस अंदाज की काफी चर्चा भी हो रही है। बता दें कि प्रियंका गांधी रविवार को ही प्रयागराज पहुंच गई थी। इसके बाद सोमवार को उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना के साथ अपनी इस यात्रा की शुरुआत की।

मंदिर में लगे मोदी-मोदी के नारे

  • न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मिर्जापुर के विंध्यवासिनी देवी मंदिर परिसर पहुंचने से ठीक पहले वहां मोदी-मोदी के नारे लगाए जाने की खबर है।
  • बताया जा रहा है कि वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से सुबह से ही दर्शन करने वालों को मंदिर के गेट पर ही रोक दिया गया था।
  • कई घंटे तक लाइन में खड़े-खड़े लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मंदिर परिसर में मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।
  • हालांकि कुछ देर बादी पुलिस प्रशासन ने किसी तरह से लोगों को मनाने में सफल रहा और प्रियंका गांधी के जाने के बाद मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here