बेलतरा क्षेत्र के किसानों की समस्या हुई दूर, 12 गांवों को पानी देने के लिए बजट में लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम का किया गया प्रावधान, किसानों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को दिया धन्यवाद

0
132
cg vindhansabha cm meet formers cgmetro

छत्तीसगढ़ सरकार : बिलासपुर जिले के बेलतरा क्षेत्र के किसानों की समस्या अब दूर हो गई है. बेलतरा क्षेत्र के 12 गावों के खेतों में अब लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम से सिंचाई की जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर बजट में लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम के लिए प्रावधान किया गया है । जिले के किसानों ने वर्षों पुरानी समस्या को दूर करने के लिए विधानसभा पहुंचकर CM साय का आभार व्यक्त किया।

प्रदेश सरकार ने खारंग जलाशय के समीप के 12 गांवों को पानी देने के लिए बजट में लिफ्ट इरिगेशन का प्रावधान किया है। इससे 2500 एकड़ ज़मीन में सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध होगा‌।

किसानों की मांग पूरी होने पर CM विष्णुदेव साय ने अपने एक्स पर लिखा कि बेलतरा क्षेत्र के 12 गांवों के किसानों की वर्षों पुरानी मांग हमारी सरकार ने पूरी कर दी है।  बेलतरा क्षेत्र में खारंग जलाशय स्थित है। आसपास के गांव नेवसा, गिधौरी, कर्रा, जाली, टेकर, गढ़वट, अकलतरी, बाम्हू, बेलतरा, कड़री, सलखा, लिम्हा को सिंचाई सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा था। यहां के किसान लंबे समय से सिंचाई सुविधा देने की मांग कर रहे थे। भाजपा सरकार ने बजट में इन गांवों में सिंचाई के लिए राशि का प्रविधान किया है। लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम से सिंचाई के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च की जाएगी। इससे 2500 एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकेगी।