मुश्किल में प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने वाली एजेंसी, दुर्ग निगम आयुक्त अग्रहरि ने पकड़ी लाखों की गड़बड़ी, कंपनी को थमाया नाेटिस

0
128

19 जुलाई 2019 दुर्ग। प्रदेश के निकायों में टैक्स वसूली करने वाली रांची की कंपनी स्पैरो सॉफ्टेक कंपनी के खिलाफ आर्थिक अनियमितता का मामला सामने आया है। दुर्ग निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने ये गड़बड़ी पकड़ी है। संभवत: यह पहला मामला है जिसकी गड़बड़ी को किसी आयुक्त ने पकड़ी हो। 
जीएसटी को जोड़कर अपना कमीशन तय करने और इंकमटैक्स में टीडीएस 5 प्रतिशत के बजाए 2 प्रतिशत कटौती किए जाने का यह पूरा मामला है। करीब 2 साल में 22.48 लाख रुपए की यह पूरी गड़बड़ी बरती गई है। निगम की जांच में खुलासा हुआ है। इन दो सालों में ऑडिट तक कंपनी का नहीं कराया गया। विशेष रूप से इंकमटैक्स व जीएसटी के मामले में यह गड़बड़ी की गई। निगम ने खुलासे के बाद कंपनी को नोटिस जारी कर 3 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। आयुक्त अग्रहरि ने कहा, हमारी जांच इस पूरे मामले में जारी है। संभव है कि कंपनी के तरफ से ऐसी अनियमितता अन्य टैक्स वसूली वाले निकायों में भी की जा रही होगी। शासन को अवगत कराया है। 
गड़बड़ी को यहां समझें…
– हर महीने के कमीशन में 10 प्रतिशत सुरक्षा निधि जमा लिया जाना था, नहीं लिया गया। – आयकर 5 प्रतिशत कटौती करनी थी, किया गया केवल 2 प्रतिशत। 
– अनुबंध पत्रक बैंक व कार्य एजेंसी के लिए अलग-अलग तैयार किए गए हैं। बैंक को अलग अनुबंध पत्रक भेजा गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here