उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं खेल गतिविधियों सहित अन्य विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान… बजट समावेशी विकास पर जोर: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

0
129

रायपुर, 3 मार्च 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वित्त मंत्री की हैसियत से आज विधानसभा में प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुख्य बजट को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने समावेशी विकास पर आधारित एक आदर्श बजट बताया है। उमेश पटेल ने कहा है उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, खेल गतिविधियों, स्वास्थ, पोषण सहित अधोसंरचना विकास और सामाजिक विकास के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा है बजट में राज्य के विकास में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 15 हजार युवा मितान क्लब गठित करने का लक्ष्य है। इसके लिए नवीन मद में 50 करोड़ का प्रावधान है। युवाओं में अर्न्तनिहित बहुआयामी प्रतिभा को अवसर प्रदान करने के लिए इस वर्ष बहुस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष युवा महोत्सव के लिए नवीन मद में पांच करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण, खेल-सामग्री एवं राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री ने दूरस्थ आदिवासी अंचल के ग्राम तोंगपाल, जिला सुकमा एवं कुआकोंडा, जिला दंतेवाड़ा में छात्रावास की सुविधा सहित नवीन महाविद्यालय प्रारंभ करने की बजट में प्रावधान किया गया है। सुुकमा, कोण्डागांव, नारायणपुर, बीजापुर एवं तखतपुर में कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे। श्री बघेल ने महात्मा गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन की स्मृति में ग्राम कंडेल, जिला धमतरी में महाविद्यालय प्रारंभ किया जायेगा। स्थानीय उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित मानव संसाधन की पूर्ति हेतु औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी, नगरनार एवं तिल्दा में नवीन आई.टी.आई. खोलने का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री पॉलीटेक्निक गुणवत्ता विकास योजना के तहत 9 पॉलीटेक्निक कॉलेज के उन्नयन हेतु 5 करोड़ का प्रावधान किया है। राज्य के 3 इंजीनियरिंग कॉलेज एवं 5 पॉलीटेक्निक कॉलेजों में नव विकसित तकनीकों के अध्ययन एवं शोध हेतु इंटरनेट ऑफ थिंग्स एवं रोबोटिक्स की प्रयोगशालाएं स्थापित करने का प्रावधान किया गया है।