कोरोना के खिलाफ जनता कर्फ्यू आज.. जानिए क्या है Janata Curfew का फायदा, क्या इससे टूटेगी ‘कोरोना’ के संक्रमण की चेन?

0
141

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है, भारत में कुल मामलों की संख्या 283 पहुंच गई है, जिनमें अब तक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है, चारों ओर कोरोना को लेकर बातें हो रही हैं, लोगों को एहतियात बरतने को कहा जा रहा है और बार-बार हाथ धोने की अपील की जा रही है, वैश्विक महामारी के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों से ‘जनता कर्फ्यू’ की बात कही है, जिसका अर्थ ये हुआ कि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक घर में रहना होगा।

‘जनता कर्फ्यू’ एक बहुत अच्छा कदम

रविवार को 14 घंटे का जनता कर्फ्यू है, वाराणसी के जाने-माने फिजीशियन डॉ. राकेश शर्मा ने वनइंडिया से खास बातचीत में कहा कि ‘जनता कर्फ्यू’ एक बहुत अच्छा कदम है, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को किसी दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित होने से रोकना है, अगर लोग संपर्क में कम से कम आएंगे तो वायरस के फैलने के खतरा खुद ब खुद ही कम हो जाएगा, इस कर्फ्यू से वायरस ब्रेक मिलेगा जो कि ये इस वायरस को रोकने की अच्छी कोशिश है, अभी भारत में वायरस थर्ड स्टेज पर नहीं हैं, ऐसे में हम सावधानी रखकर और इसके बढ़ने पर लगाम लगा सकते हैं।

तो टूटेगी संक्रमण की चेन?

तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस तरह के संदेश वायरल भी हो रहे हैं कि 12 घंटे में वायरस खत्म हो जाता है, ऐसे में 14 घंटे में इसकी चेन टूट जाएगी जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। हालांकि, विशेषज्ञ इस तरह का कोई दावा नहीं कर रहे हैं और ना ही वनइंडिया भी इसकी पुष्टि करता है।

जानिए ‘कोरोना वायरस’ से जुड़ी ये बेहद खास बातें

  • कोरोना वायरस एक श्वास संबंधी बीमारी है और किसी संक्रमित व्यक्ति की छींक, खांसी, थूक से हवा के जरिए दूसरे लोगों तक पहुंचती है, WHO के मुताबिक किसी भी चीज की सतह पर कोरोना वायरस कितनी देर टिका रहेगा ये उस जगह के तापमान और आर्द्रता पर निर्भर करता है।
  • अगर किसी सतह पर वायरस मौजूद है तो उसके जरिए ये वायरस किसी व्यक्ति में फैल सकता है इसलिए बार-बार कहा जा रहा है कि आप बाहर से आने या बाहर की चीजें छूने के बाद हाथ जरूर धोएं।
  • मोबाइल फोन में शीशा, प्लास्टिक और एल्युमिनियम होता है इसलिए इससे भी संक्रमण का खतरा है इसलिए अपने फोन को भी सेनेटाइज कीजिए।
  • घर और अपने आस-पास की चीजों को स्वच्छ रखिए।
  • ना हाथ मिलाएं और ना गले मिले।

जनता कर्फ्यू’ के लिए पीएम मोदी ने किए हैं 9 आग्रह

  • प्रत्येक भारतवासी सतर्क रहे, सजग रहे। आने वाले कुछ सप्ताह तक, अगर बहुत जरूरी ना हो तो अपने घर से बाहर ना निकलें।
  • 60 से 65 वर्ष की आयु के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें।
  • इस रविवार यानी 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें।
  • दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम को 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें।
  • रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक ना हो, उसकी तारीख आगे बढ़ाएं।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री के नेतृत्व में एक इकोनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स का गठन किया है। कोरोना महामारी से पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों से लड़ेगी इकोनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स।
  • हाई इनकम वाले लोग इस बात का ध्यान रखें कि जो लोग उनके यहां काम करते हैं, अगर वो किसी वजह से काम पर ना आ पाएं तो उनका वेतन ना रोकें। उनके वेतन में कटौती ना करें।
  • देशवासी किसी भी अफवाह में ना पड़ें और जरूरत के सामान का संग्रह ना करें। देश में जरूरत के सामान की कमी ना हो, इसके लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं।
  • किसी भी तरह की अफवाहों का ना तो हिस्सा बनें और ना ही अफवाह फैलाएं। अफवाहों के चंगुल में फंसकर किसी तरह की आशंका में ना पड़ें।