जूडा के समर्थन में आए राहुल गांधी, ट्वीट कर कहा – देश के डॉक्टरों को कोरोना वायरस और भाजपा सरकार से बचाने की है जरूरत

0
99

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने खूब तबाही मचाई है। इससे हमें सबक लेने की जरूरत है, ताकि तीसरी लहर के लिए मजबूती से तैयार हो सकें। महामारी के इस दौर में लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की अहम भूमिका है। लेकिन उनकी भी जिंदगी सुरक्षित नहीं है। इंडियन मेडिकल असोसिएशन की ओर से जो ताजा रिपोर्ट साझा की गई है उसके अनुसार देश में कोरोना की दूसरी लहर में 624 डॉक्टरों की जान चली गई है। डॉक्टरों की मृत्यु पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

  • राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा, डॉक्टरों को ना सिर्फ कोरोना वायरस से सुरक्षा की जरूरत है बल्कि भाजपा सरकार की निष्ठुरता से भी बचाने की जरूरत है, डॉक्टरों को बचाना है।
  • राहुल गांधी के ट्वीट के बाद जूडो की हड़ताल अब राजनीतिक रंग लेने लगी है।
  • हड़ताल के समर्थन में कांग्रेस खुलकर सामने आ गई है। वहीं हाईकोर्ट ने जूडा को हड़ताल खत्म करने का 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
  • हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि अगर जूडा काम पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
  • हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश भर में जूनियर डॉक्टर्स के इस्तीफे का दौर शुरु हो गया।
  • जानकारी के मुताबिक 3 हजार से ज्यादा जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है।