राहुल गांधी ने इस मासूम बच्चे का सपना किया पूरा, कहा- हम ऐसा ढांचा तैयार करें, जो उड़ान भरने का अवसर दे

0
84

नेशनल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दरियादिली और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो आ चुके हैं जिनमे मानवता की तस्वीर साफ दिखाई देती हैं। एक बार राहुल गांधी ने अपने काफिले को रोककर घायल परत्रकार की मदद की थी, तो एक बार कैमरा मैन को बचाने के लिए मंच से कूद गए थे। हाल ही में एक 9 साल के बच्चे के सपने को सच कर दिखाया।

राहुल गांधी ने 24 घंटे के अंदर बच्चे का सपना किया पूरा

दरअसल ये मासूम पायलट बनना चाहता था और 9 साल की उम्र में ही उसका यह सपना राहुल गांधी ने पूरा करा दिया। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी चाय की दुकान पर एक 9 साल के बच्चे से मिले। उन्होंने वहां बच्चे से पूछा कि उसका क्या सपना है। इसपर बच्चे ने बताया कि वह बड़ा होकर पायलट बनना चाहता है। ऐसे में राहुल गांधी ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही बच्चे का सपना पूरा करा दिया। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बच्चे ने कहा मैं बड़ा होकर पायलट बनना चाहता हूँ

कन्नूर जिले के कीझुरकुन्नु में एक स्थानीय चाय की दुकान पर वो एक 9 साल के बच्चे से मिले। राहुल ने बच्चे से खूब सारी बातचीत की। बच्चे ने सांसद राहुल को अपने सपने के बारे में बताया। बच्चे ने उनको बताया कि वो बड़ा होकर पायलट बनना चाहता है, जिसके बाद राहुल गांधी उसको प्लेन के कॉकपिट में ले गए।

ऐसा ढांचा तैयार करें, जो उसे उड़ान भरने का अवसर दे : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 1 लाख 76 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। राहुल गांधी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कोई भी सपना ज्यादा बड़ा नहीं होता है। हमने अद्वैत के सपने को सच करने के लिए पहला कदम उठाया है। अब यह हमारा कर्त्तव्य है कि हम ऐसा समाज बनाएं, ऐसा ढांचा तैयार करें, जो उसे उड़ान भरने का अवसर दे।” उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए बॉलीवुड प्रोड्यूसर परवेज नुमारी ने लिखा, “पीएम के लिए राहुल गांधी। अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी।