इंदिरा, राजीव और पुरषोत्तम कौशिक की इच्छा राहुल गांधी ने की पूरी, समाजवादी नेता दिलीप कौशिक ने कांग्रेस ज्वाइन कराया, राहुल ने भूपेश से कहां- संगठन में दी जा सकती हैं जिम्मेदारी

0
83

रायपुर 15 मार्च, 2019। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज रायपुर में शार्ट विजिट रहा। जिसमें राहुल ने एयरपोर्ट पर समाजवादी नेता पुरूषोत्तम लाल कौशिक के बेटे दिलीप कौशिक के साथ अन्य समाजवादी नेताओं को कांग्रेस ज्वाइन कराया।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी, तत्कालीन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. पुरषोत्तम कौशिक के सौम्य, सरल और ईमानदार छवि से प्रभावित थे और उन्हे कांग्रेस में लेने के लिए इच्छुक थे। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेत्री शोभा यादव और अधिवक्ता मनोज दुबे ने दिलीप कौशिक का परिचय देते हुए राहुल गांधी को दी। यह सुनकर राहुल गांधी ने दिलीप कौशिक को शॉल पहना कर कांग्रेस प्रवेश कराया और कहा कि हमने अपने पूर्वजों की इच्छा पूरी की है। राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल से कहा कि दिलीप कौशिक को संगठन में उचित स्थान दिया जा सकता है।

इस अवसर पर राहुल गांधी ने विमानतल पर उपस्थित वरिष्ठ समाजवादी नेता बिसनलाल चन्द्राकर, मनराखन लाल निर्मलकर और महासमुंद के स्वरूप चन्द जैन को भी शॉल पहनाकर सम्मानित किया।

दिलीप कौशिक के साथ कांग्रेस प्रवेश करने वालों में बिशन लाल चंद्राकर(बागबाहरा), मंगलू ढीमर, उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ धीमा समाज, गोवर्धन ठाकुर (महासमुंद), मनराखल लाल निर्मलकर, चमन लाल चंद्राकर (महासमुंद), स्वरूपचंद जैन (महासमुंद), भूलाओ चंद्राकर, अशोक ताम्रकर धमधा दुर्ग, किशोर चंद्राकर दुर्ग, रामानंद चंद्राकर छटेरा आरंग, गोपाल चंद्राकर, आरंग, कमलेश ध्रुव, सेवालाल चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर, अरुण चंद्राकर रहे।

शोभा यादव ने कहा कि दिलीप कौशिक के कांग्रेस प्रवेश का असर महासमुंद क्षेत्र के अलावा पूरे प्रदेश पर भी पड़ेगा तथा ओबीसी वर्ग में एक ऊर्जा का संचार निश्चित तौर पर होगा।

दिलीप कौशिक के कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर विमानतल पर, आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एव छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, चन्दन यादव, अरुण उरांव, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, इत्यादि नेतागण उपस्थित थे।

इस अवसर पर सुश्री शोभा यादव ने अपनी मासिक पत्रिका “आदित्य यश” के ताजा अंक, मार्च, 2019 की प्रति राहुल गांधी को भेंट की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here