राहुल गांधी ने भूपेश सरकार की पीठ थपथपाई.. कहा- छत्तीसगढ़ देश के लिए उदाहरण.. केंद्र पर बोला हमला.. देश को बांटने का काम कर रही हैं मोदी सरकार..

0
101

रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कार्यक्रम से लौटते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि आदिवासी नृत्य बहुत बढ़िया लगा। थोड़ी डांसिंग भी हो गई। सबकी आवाज गूंजनी चाहिए। केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि NRC और CAA पर कहा कि देश को बांटा जा रहा है। 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोगारी आज है। देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार है, वे नहीं बता पा रहे हैं कि देश की इकोनॉमी की धज्जियां क्यो उड़ाई जा रही है? देश का समय बर्बाद किया जा रहा है। देश का 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपये चुनिंदा 15 लोगों को दिया गया है। इस दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 9 से 4 प्रतिशत पर आ गई है। ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ देश के लिए उदाहरण है। छत्तीसगढ़ सरकार को कितने नम्बर देंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि नम्बर देना मेरा काम नहीं वो जनता का काम और छत्तीसगढ़ की जनता सरकार को लगातार नम्बर दे रही है ।