राहुल गांधी का मोदी पर पांचवें दिन भी प्रहार: PM मोदी को कहा- ‘Surender Modi’.. लेकिन राहुल खुद ही हो गए ट्रोल..

0
408

नई दिल्ली 21 जून, 2020। भारत-चीन के तनाव को लेकर राहुल गांधी लगातार केंद्र को घेरने की कोशिश में लगे है। यहीं वजह है कि सरकार और विपक्ष में शुरू हुई बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को लगातार पांचवे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने चीन की आक्रामकता के सामने भारतीय जमीन उसे सौंप दिया। वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर टिप्पीणी करते हुए उनका नाम ही बदल दिया। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वास्तीव में ‘Surender Modi’ हैं।

सरेंडर को सुरेंद्र लिखे तो ट्रोल हो गए

राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं।’’ हालांकि सरेंडर शब्द लिखने में स्पेलिंग गलत हो गई। इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। राहुल गांधी सरेंडर कहना चाहते थे जिसका मतलब आत्मसमपर्ण होता है किन्तु उन्होने व्यंग रूप को चुना और उसके सुरेन्द्र की स्पेलिंग में एक आर की कमी कर दी। इस वजह से बीजेपी प्रशंसक उन्‍हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रामकता के आगे भारतीय क्षेत्र को चीन को सौंप दिया है। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि अगर यह भूमि चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों शहीद हुए? वे कहां शहीद हुए? आपको बता दें कि पीएम मोदी ने भारत-चीन तनाव पर शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि न कोई हमारे क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है।

क्‍या कहा था पीएम मोदी ने

भारत-चीन सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि कोई भी हमारी सीमा में घुसा नहीं है और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। आज कोई भी हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है। मोदी के इस बयान के बाद से विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहा है। मोदी के इस बयान के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि ‘भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके बहुत बड़ा अपराध किया है। मैं पूछना चाहता हूं कि इन वीरों को बिना हथियार खतरे की तरफ किसने और क्यों भेजा। कौन जिम्मेदार है। धन्यवाद।’