ओड़िसा में भारी बारिश के चलते रायगढ़ा में बहा रेलवे ट्रैक, ओड़िसा के कई ट्रेनें हुए रद्द..

0
89

07 अगस्त 2019, भुवनेश्वर। देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं ओडिशा में बारिश का कहर जारी है। राज्य में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। ओडिशा के रायगढ़ा में रेलवे ट्रैक बह गया है। जिसके चलते ओडिशा रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। ओडिशा के अंबोदला रेलवे स्टेशन के पास रायगढ़ा और टिटलागढ़ के बीच ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए।

एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को मौके पर राहत सामग्री के साथ भेजा गया था। रेलवे ट्रैक पर बाढ़ जैसी स्थिति के चलते पानी भर गया था। इस घटना के बाद 4 ट्रेन रद्द कर दी गई हैं और 5 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून ट्रफ लाइन सक्रिय होने के साथ उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुए चक्रवात ने निम्न दबाव का रूप ले लिया है। इस कारण ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में घनघोर बारिश हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here