रायपुर : लॉकडाउन से पहले दोगुने गुने रेट में बिक रहा है सामान, कालाबाजारी रोकने कलेक्टर ने गठित की टीम

0
84

रायपुर। एक ओर कोरोना कहर ढहा रहा है तो दूसरी ओर कालाबाजारी ने आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है। लॉकडाउन से पहले बाजार में जमकर कालाबाजारी हो रही है। वहीं कालाबाजारी रोकने कलेक्टर ने टीम का गठन किया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार महंगे दाम पर मिल रहे समान की लोग शिकायत कर सकते हैं।

मज़बूरी में सामान खरीद रहे हैं लोग

कलेक्टर की गठित टीम कालाबाजारी पर रोक लगाएगी, बता दें कि आज राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में लोग किराना सामान की खरीददारी कर रहे हैं। इस दौरान सामान की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है। फिर भी लोग मजबूर होकर अगले 10 दिनों तक अपने परिवार का पेट भरने इन मनमाना कीमतों में सामान खरीद रहे हैं। वहीं प्रशासन का दावा है कि दुकानदार ग्राहकों से अधिक कीमत नहीं वसूल पाएंगे।

लॉकडाउन से पहले बाजार में उमड़ रही भीड़

बता दें कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने रायपुर जिले में लॉकडाउन का ऐलान किया है। शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन का आदेश लागू हो जाएगा। इससे पहले आज बाजारों में लोगों की बड़ी लापरवाही नजर आई। राजधानी के भाटागांव बाजार में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोग तो बिना मॉस्क के ही खरीदारी करते दिखे। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का किसी ने पालन नहीं किया।

दोगुने रेट में बेच रहे हैं सब्जी

दूसरी ओर बाजार में आज सब्जियों के दाम भी दोगुने हो गए। सब्जी विक्रेताओं से जब इसे लेकर सवाल किया तो जवाब नहीं दिया। बता दें कि जिला प्रशासन ने दाम में बढ़ोतरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बावजूद सब्जी विक्रेता नियमों के खिलाफ जाकर दाम में बढ़ोतरी कर सामान बेच रहे हैं।