बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में घायल 7 जवानों को एयरलिफ्ट से लाया रायपुर..

0
101

बीजापुर। बीजापुर जिले के तर्रेम जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं और 12 जवान घायल हो गए हैं। इस खबर की पुष्टि DGP डीएम अवस्थी ने की है। जवानों की रेस्क्यू के लिए 2 हेलीकॉप्टर और 9 एंबुलेंस मौके पर भेजे गए हैं। हेलिकॉप्टर के जरिए 7 जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।

जवानों की टुकड़ी की हो रही है तलाश

बीजापुर से ताजा जानकारी मिल रही है कि मुठभेड़ में 4 DRG और 1 कोबरा जवान शहीद हुए हैं। साथ ही सर्चिंग में निकली जवानों की टीम की एक टुकड़ी से अभी भी संपर्क नहीं हो पाया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और जवानों की टुकड़ी की तलाश भी जारी है। यहां अभी भी रुक-रुक कर नक्सली फायरिंग कर रहे हैं।

सीएम बघेल ने व्यक्त किया शोक

इधर बीजापुर के तर्रेम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि देते मौत पर दुःख जताया है। सीएम बघेल ने कहा कि बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों के शहीद होने का समाचार दुखद है। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं। हमारे सुरक्षा बलों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।