राजधानी रायपुर की स्मार्ट सिटी रैंकिंग में लगातार गिरावट, एक साल में 22 पायदान फिसलकर 66वीं रैंक पर..

0
65

23 जून 2019, रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर के लिए बुरी खबर है। शहरी विकास मंत्रालय की ताजा रैंकिंग में रायपुर स्मार्ट सिटी की रैंक फिसलकर 66वीं पायदान पर आ गई है। जून 2018 में स्मार्ट सिटी की रैंक जहां 44वीं पर थी। इस जून में वो 22 पायदान नीचे आ गई है। रायपुर को कामकाज के आधार पर 42.89 अंक हासिल हुए हैं। जबकि नया रायपुर को 29.51 और बिलासपुर को 28 अंक मिले। अहमदाबाद टॉप पर हैं। जिसे 369.89 अंक हासिल हुए हैं।

वहीं रैंकिंग के सामने आने के बाद स्मार्ट सीटी के CEO का कहना है कि आचार संहिता की वजह से हम प्रोजेक्ट समय पर लांच नहीं कर पाए। इस लिए हमारी रैंकिंग घट गई।

ऐसे फिसली रायपुर की रैंक

  • जून 2018 – 44
  • फरवरी 2019 – 57
  • जून 2019 – 66

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here