रायपुर नगर निगम ने शुरू की नई व्यवस्था, कांट्रेक्ट बेस पर होगा शवों का अंतिम संस्कार

0
101

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इसके तांडव से प्रदेशवासी डरे हुए है। न जाने कब वे भी संक्रमण की चपेट में आ जाए। कोरोना वायरस की जद में आने वालों की लगातार मौत हो रही है। रायपुर नगर निगम ने जहां श्मशान घाटों की संख्या में वृद्धि कर दी है, तो वहीं प्रदेश में पहली बार कोरोना से मरने वाले शवों का अंतिम संस्कार करने वालों के लिए प्रत्येक जोन में अलग-अलग टेंडर जारी कर रही है। नगर निगम द्वारा जारी ठेके में ठेकेदार को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी से लेकर पीपी कीट तक की सारी व्यवस्था मुहैया करानी है।

लगातार हो रही मौतों को देख की जा रही है व्यवस्था

कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में शवों के अंतिम संस्कार के लिए शिफ्ट के हिसाब से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। ठेकेदार के चार से पांच कर्मचारी प्रत्येक श्मशान घाट पर नियुक्त किए गये हैं। वर्तमान में रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक पांच दो महीने का टेंडर जारी हुआ है। वहीं जोन क्रमांक दो में सोमवार तक टेंडर जारी हो जाएगा। नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि व्यवस्था न बिगड़े इसलिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

13 नए श्मशान घाट किए जा रहे हैं शुरू

शवों से किसी को भी संक्रमण न फैले, इसलिए जरूरी है कि पूरे प्रोटोकॉल के तहत तमाम रीति-रिवाजों को भी ध्यान में रखते हुए उनका दाह संस्कार करना। मगर, कोरोना से बढ़ती मौत के चलते निगम द्वारा बनाए गये 12 श्मशान घाट कम पडऩे लगे थे। जिसको देखते हुए निगम ने 13 श्मशान घाट नए शुरु कर दिए हैं। मगर, श्मशान घाटों पर शव को जलाने वालों की संख्या कम थी इसको देखते हुए निगम अपने प्रत्येक जोन में शवों के अंतिम संस्कार के लिए टेंडर जारी कर रहा है।