रायपुर : नकली रेमेडेसिविर इंजेक्शन मामले में डायमंड एजेंसी को नोटिस जारी…

0
86

रायपुर। राजधानी रायपुर में नकली रेमेडेसिविर इंजेक्शन मामले में औषधि विभाग ने डायमंड एजेंसी को नोटिस जारी किया है, जिसमें एजेंसी से 3 दिनों में जवाब मांगा गया है। औषधि विभाग ने नोटिस में पूछा कि बिना जानकारी दिए, क्यों इंजेक्शन मंगाई गई। आदिनाथ डिस्पोजेबल कंपनी के ड्रग लाइसेंस की बिना जानकारी के इंजेक्शन ऑर्डर क्यों किए गए।

मुख्य तथ्य

  • माना थाने में डायमंड एजेंसी संचालक ने 3 मई को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब तफ्तीश जारी है।
  • औषधि नियंत्रक कमलकांत सिंह ने बताया कि विभाग की टीम पूरे मामले में विस्तार से जांच कर रही है।
  • इस मामले में डायमंड एजेंसी के संचालक पंकज जैन ने कहा कि हमने तो डेड बॉडी पैकेट लेने के लिए आदिनाथ डिस्पोजेबल कंपनी से संपर्क किए थे, जिसके बाद उन्होंने ने कहा कि रेमेडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक रखा है। हमने इंजेक्शन का ऑर्डर देते समय बैंक से जुड़ी सभी तथ्यों की जानकारी ली थी।
  • डायमंड एजेंसी के संचालक ने कहा कि जानकारी लेने के बाद ऑर्डर दिया था, जिसके बाद तय समय पर ऑर्डर नहीं आने पर हमने माना थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
  • इस मामले में औषधि विभाग जो भी जानकारी मांगेगा हम देने के लिए तैयार हैं।