होली को लेकर रायपुर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, उपद्रवीयों पर होगी कानूनी कार्यवाही

0
118

रायपुर। होली का त्यौहार सारे गले शिकवे भूलकर आपस में गले मिलने का खुशियों भरा त्यौहार है। जिले में इसे मनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन अपने स्तर से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से लगा हुआ है। शनिवार शाम को सैकड़ों की तादाद में जिला पुलिस के जवानों ने एएसपी, सीएसपी, थाना प्रभारी, एसआई, एएसआई के साथ फ्लैग मार्च किया। इस मार्च में 40 से ज्यादा पुलिस गाड़ियों को शामिल किया गया।

गाइडलाइन का पालन करने की अपील

फ्लैग मार्च की शुरुआत शहर के तेलीबांधा चौक से की गई जो भगतसिंह चौक, घडी चौक, जयस्तंभ चौक, फूल चौक, तात्यापारा चौक होते हुए आजाद चौक, सांइस कालेज होकर आमानाका पर खत्म हुई। इसमें शहर के एएसपी लखन पटले भी शामिल हुए। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि होली पर्व पर कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक रंगों के इस पर्व को मानने की अपील की गई।

कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश

इसके साथ लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहने का भी संदेश भी दिया गया है। इसके साथ ही इससे पहले एसएसपी अजय यादव ने गुंडों एवं निगरानीशुदा बदमाशों की चेकिंग कर उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने निर्देश अपने मातहत अधिकारियों को दिए थे, ताकि त्योहार के दौरान कोई उपद्रव न हो।