रायपुर पुलिस ने उठाया जिम्मा : कोरोना की चेन तोड़ने शुरू किया अभियान, 3 दिन में बांटे 1 लाख से ज्यादा मास्क…

0
107

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने लगा है. राजधानी समेत तमाम जिलों को दोबारा अनलॉक करने का आदेश भी आ चुका है. इसी बीच खतरा अब ये है कि कहीं राजधानी के खुलते ही शहर में संक्रमण की रफ्तार न बढ़ने लग जाए. इसी को चिंता को लेकर रायपुर पुलिस ने जिम्मा उठा लिया है. राजधानी पुलिस ने #MASK_UP_RAIPUR के नाम से मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत लोगों को जागरूक और मास्क वितरण किया जा रहा है.

पुलिस ने छेड़ा अभियान

इस मुहिम को माध्यम से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिसकर्मी लोगों से मास्‍क के बगैर घर से बाहर न निकलने की अपील कर रहे हैं. साथ ही इस दिशा में बड़ा प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने मास्‍क वॉरियर्स बनाए हैं. ताकि लोग एक-दूसरे को मास्‍क लगाने के लिए प्रेरित करें. पुलिस ने अब चालानी कार्रवाई न कर, जिसके पास मास्‍क नहीं है, उन्हें मास्क भेंट करना शुरू कर दिया है.

2 दिनों में बांटे 1 लाख से अधिक मास्क
आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि 3 दिनों के अंदर करीब 1 लाख से अधिक मास्क बांटे गए हैं. इसमें कई जगहों पर सीएसपी अंकिता शर्मा भी मास्क बांटते नजर आई हैं, जो कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं. साथ ही लोगों को बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की समझाइश दे रही हैं. साथ ही पुलिस झुग्गी बस्तियों में जा रही है. अभियान से लोगों में जागरूकता आएगी. एसएसपी अजय यादव के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ है.

इन थाने इलाकों में बांटे गए मास्क

कोतवाली- 1,100, गोलबाजार- 1,275, मौदहापारा- 1,300, गंज थाना- 2,750, सिविललाइन- 4,800, पंडरी थाना- 1,700, देवेंद्रनगर थाना- 900, तेलीबांधा थाना- 3,450, खम्हारडीह- 2,000, पुरानीबस्ती- 5,200, राजेन्द्रनगर थाना- 2,115, टिकरापारा- 2,550, डी.डी नगर थाना- 4,150, माना थाना- 1,400, मंदिरहसौद थाना- 2,470- आरंग थाना- 2,000 मास्क बांटे गए.

इसके अलावा विधानसभा थाना- 3,550, खमतराई- 6,000, गुढ़ियारी- 1,780, उरला- 1,185, धरसींवा थाना- 1,750, आजादचौक थाना- 2,350, सरस्वती नगर- 2,900, आमानाका थाना- 1,700, कबीरनगर- 3,700, खरोरा- 3,500, नेवरा थाना- 2,250, गोबरा-नवापारा थाना- 4,200, राखी थाना। 4,460, मुजगहन थाना- 1,300, अभनपुर- 860, महिला थाना- 500 मास्क मिलाकर 1 लाख से अधिक मास्क बांटे जा चुके हैं. MASK_UP_RAIPUR का अभियान आगामी 4 दिनों तक जारी रहेगा.