रायपुर के बाल कलाकार सौभाग्य मखीजा ने अपनी पहली फिल्म की शुरुआत देश के महान निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म से की

0
452

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाल कलाकार सौभाग्य मखीजा ने 6 वर्ष की उम्र से अपनी पहली फिल्म की शुरुआत देश के महान निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म से की है। सौभाग्य इस वक्त मुंबई में बांग्लादेशी फिल्म जिसे बांग्लादेश सरकार और भारत सरकार मिलकर बना रही है सौभाग्य इस फिल्म में मुजबीर रहमान के सबसे छोटे बेटे का पात्र निभा रहे हैं।

आरफिन सुहुओ निभा रहे हैं मुख्य पात्र

इस फिल्म में हमारे देश के जाने माने लेखक अभिनेता अतुल तिवारी, अभिनेता डॉ. सतीश शर्मा, डॉ.आकाश दीप पंडित, अभिनेता मसूद अख्तर, अमित सैनी, श्याम रावत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। बांग्लादेश के सुपरस्टार हीरो आरफिन सुहुओ इसमें मुख्य पात्र निभा रहे हैं।

सौभाग्य 2 साल की उम्र से सीख रहे हैं अभिनय

सौभाग्य रायपुर कच्ची माटी बाल नाट्य समूह में 2 साल की उम्र से अभिनय सीख रहे हैं। सौभाग्य छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ रंगमंच और फिल्म निर्देशक स्व. अरुण कचलवार के नाती और पल्लवी शिल्पी के पुत्र है। सौभाग्य इस साल राजकुमार कॉलेज में क्लास वन की पढ़ाई करना शुरू करेंगे।