जयंती स्टेडियम के पास बने इस मंच से राजीव गांधी ने सभा को किया था संबोधित, इस स्थान पर बीएससी प्रबंधन इकट्ठा कर रहा है शहर का कचरा, खाद बनाएगा, लेकिन बदबू से परेशान हैं खिलाड़ी..

0
67
सीजी मेट्रो डॉट कॉम@ मनोज अग्रवाल
भिलाई। जयंती स्टेडियम के पास बीएसपी प्रबंधन टाउनशिप के कचरे को इकट्ठा करके कंपोस्ट खाद बनाने की तैयारी कर रहा है। शहर के इस कचरे की बदबू से जयंती स्टेडियम एवं उसके आसपास अभ्यास करने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बेहद परेशान हैं। बीएससी प्रबंधन को इन सब से कोई लेना देना नहीं है बल्कि इस जिद पर अड़ा है कि वह इस कचरे को किसी भी स्थिति में नहीं हटाएगा बल्कि इस कचरे से इसी स्थान पर खाद बनाएगा।
राजीव गांधी का मंच के उपेक्षित
जिस स्थान पर कचरा डंप किया जा रहा है, वहीं पर एक मंच है जिसे सिर्फ इसलिए नहीं तोड़ा गया है क्योंकि किसी समय में इसी मंच से देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक विशाल सभा को संबोधित किया था। इस मंच को तत्कालीन बीएसपी प्रबंधन में स्मृति स्वरूप रखा है। हालांकि बहुत कम लोग ही जानते हैं किस मंच से तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सभा को संबोधित किया था। बीएसपी प्रबंधन में इस मंच को नहीं तोड़ा लेकिन इसे यादगार के रूप में भी विकसित नहीं किया। इसके पीछे कौन से कारण हैं यह तो बताना संभव नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन जाने के बाद अब यह उम्मीद जगी है कि राजीव गांधी के इस मंच को बेहतर तरीके से संरक्षित करके तथा इसके आसपास के क्षेत्र को आकर्षक एवं खूबसूरत बना कर राजीव गांधी को एक बेहतर श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
लाखों खर्च करके बनाया तालाब
बीएसपी प्रबंधन ने इसी स्थान पर लाखों रुपए खर्च करके एक तालाब भी बनाया है इस तालाब को बनाने के पीछे बारिश के पानी को संरक्षित करना उद्देश्य रहा है लेकिन अब यह तालाब काफी गंदा हो चुका है और गहरा होने की वजह से तथा घेरा नहीं होने की वजह से खतरनाक हो चुका है। बीएसपी प्रबंधन यदि चाहे इसी तालाब का सौंदर्यीकरण करके इस इलाके को और आकर्षक बना सकता है लेकिन बीएसपी प्रबंधन का स्वास्थ्य विभाग ने अभी इस क्षेत्र को प्राचीन ग्राउंड बना दिया है। टाउनशिप का कचरा इकट्ठा करके यहां पर उसे जलाया जा रहा है ,इसके जलाने से जो धुआं फैल रहा है उससे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बदबू के कारण लोगों का इस रास्ते से आना जाना काफी मुश्किल हो गया है।
बारिश में होगी दिक्कत
ठंड और गर्मी में जो बदबू हो रही है उसे तो लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं बारिश में स्थिति और भी खराब हो जाएगी एक तरफ बीएसपी प्रबंधन कचरा इकट्ठा करके कंपोस्ट खाद बनाना चाहता है तू तो दूसरी तरफ उनके सफाई कर्मचारी कूड़े करकट में आग लगा देते हैं, जिसकी वजह से होने वाले बदबू से लोगों को परेशानी हो रही है। ऑक्सीजन क्षेत्र होने के कारण तथा हर तरफ हरियाली होने के कारण लोगों की अपेक्षा है कि इस हिस्से को ट्रेचिंग ग्राउंड बनाने की बजाय राजीव गांधी पार्क के रूप में विकसित कर दिया जाए ताकि क्षेत्र की खूबसूरती भी बनी रहे और लोगों को बदबू से निजात मिल जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here