शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सरकार पर किया वार, कहा – मुख्यमंत्री नहीं चाहते की बंद हो शराब

0
110

30 जनवरी 2019, रायपुर। प्रदेश में शराबबंदी के वादे को पूरा करने अभी तक नई सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। ऐसे में विपक्ष लगातार सरकार पर वार कर रहा है। इसी कड़ी में रमन सिंह ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल करने का आरोप लगाया है।

रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के बयान को याद करते हुए कहा, सीएम भूपेश ने बयान दिया है कि जब समाज चाहेगा तो शराबबंदी होगी, जबकी सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री के अलावा सब शराबबंदी चाहते हैं। रमन सिंह ने कहा कि इस तरह के बहाने से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की मंशा शराबबंदी की नहीं हैं।
सीएम भूपेश बघेल कई बार यह बयान दे चुके हैं कि छत्तीसगढ़ में शराब बंदी की जाएगी लेकिन यह नोटबंदी की तरह नहीं होगी। पूरी तैयारियां की जाएगी। वहीं सरकार कुछ लोगों को बिहार जैसे राज्यों में उनकी शराबबंदी की नीति समझने भेजने की तैयारी में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here