देश की 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग हुई जारी, रायपुर दो कैटेगरी में टॉप 10 में हुआ शामिल….

0
353

रायपुर। स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के 6 साल पूरे होने के मौके पर राज्यों और शहरों की रैंकिंग जारी हुई है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रैंकिंग जारी किया है। इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट 2020 में रायपुर दो श्रेणियों में टॉप 10 में शामिल हुआ है। रायपुर ने क्लाइमेट स्मार्ट सिटी एसेसमेंट फ्रेमवर्क रैंकिंग में थ्रीस्टार रेटिंग और डाटा मेच्योरिटी एसेसमेंट फ़्रेमवर्क की रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाई है।

देश के 100 स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी

इस दौरान आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा एवं संयुक्त सचिव स्मार्ट सिटीज मिशन निदेशक कुणाल कुमार भी उपस्थित रहे। महापौर एजाज ढेबर ने इस उपलब्धि के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शहरवासियों का आभार व्यक्त किया है।

सीएससीएएफ रैंकिंग

क्लाइमेट स्मार्ट सिटी एसेसमेंट फ्रेमवर्क सीएससीएएफ के अंतर्गत मौजूद पांच कैटेगरी अर्बन प्लैनिंग ग्रीन कवर, एनर्जी एण्ड ग्रीन बिल्डिंग, मोबिलिटी एण्ड एयर क्वालिटी, वेस्ट मैनेजमेंट और वाटर मैनेजमेंट में रायपुर स्मार्ट सिटी को वेस्ट मैनेजमेंट में पांच स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

डीएमएएफ रैंकिंग

डाटा मेच्योरिटी एसेसमेंट फ्रेमवर्क डीएमएएफ के अंतर्गत मौजूद 5 कैटेगरी पॉलिसी, पीपल, प्रोसेस, टेक्नोलॉजी और आउटकम में रायपुर स्मार्ट सिटी ने डाटा पॉलिसी की जारी रैंकिंग में 6वां स्थान हासिल किया है। ट्यूलिप इंटर्नशिप का परफारमेंस बुकलेट भी लांच किया गया, जिसमें “ऑक्सीजन ऑन व्हील्स” सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित “ट्यूलिप इंटर्नशिप” कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है।

20 अवार्ड में 11 अवार्ड मध्यप्रदेश के नाम हुए

सॉलिड वेस्ट मैनजेमेंट में रायपुर को 5 स्टार रैंकिंग मिली है। 375 करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी रायपुर मध्यप्रदेश के शहरों से पिछड़ गया है। बता दें कि मध्यप्रदेश को राज्यों की श्रेणी में दूसरा पुरुस्कार मिला है। मध्यप्रदेश की 5 स्मार्ट सिटी को विभिन्न श्रेणियों में 11 पुरुस्कार मिले हैं। मध्यप्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी में से 5 को पुरुस्कार मिला है। 20 अवार्ड में 11 अवार्ड मध्यप्रदेश के नाम हुए हैं।