8 जुलाई से छत्तीसगढ़ के सभी परिवार का बनेगा राशन कार्ड, आप अभी से तैयार रखे ये दस्तावेज, जिनके पास पहले से हैं कार्ड, उन्हें सिर्फ ये करना होगा…

0
202

4 जुलाई 2019, भिलाई। भूपेश सरकार के ऐलान के मुताबिक नए राशन कार्ड बनाने का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक 8 जुलाई से अगस्त तक नए  कार्ड बनाए जाएंगे। वहीं पुराने कार्ड का सरकार नवीनीकरण करेगी। 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 के खंड 4 उपखंड 6 के प्रावधानों के मुताबिक राशनकार्ड जारी किए जाने के 5 वर्ष तक ही उसकी वैधता है। इस हिसाब से प्रदेश में वर्ष 2013-14 में राशनकार्ड बनाए गए। यह वर्ष 2018-19 वित्तीय वर्ष तक वैध रहे। इसके बाद इनकी वैधता समाप्त हो चुकी है। अब नए सिरे से जिले सहित पूरे प्रदेश में राशनकार्ड बनाए जाएंगे। बीपीएल के साथ एपीएल राशनकार्ड बनाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। तय किया गया है कि 8 जुलाई से 30 अगस्त तक राशनकार्ड को लेकर आवेदन की पूरी प्रक्रिया होगी। इसके बाद सत्यापन व 2 अक्टूबर से इसे जारी किया जाएगा। जिले में करीब 22 हजार नए राशनकार्ड का लक्ष्य तय है। वहीं प्रदेश में करीब 7 लाख नए राशनकार्ड बनाए जाएंगे।

आपको यह जानना जरूरी है…

– राशन कार्ड नवीनीकरण व अन्य कार्य 8 जुलाई से 30 अगस्त से मध्य किया जाएगा।
– प्रचलित अंत्योदय, प्राथमिक, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना सहित अन्य सभी कार्डों का नवीनीकरण आवेदन लिया जाएगा।
– बिना आधार व बैंक खाता वाले राशनकार्डों का निरस्त किया जाएगा।
– 5 वर्ष के अंदर जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम सीधे सूची से हटा दिए जाएंगे। सत्यापन के दौरान इस बात का विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।
– आवेदन का प्रारूप जारी कर दिया गया है। इसे निकाय, जनपद या खाद्य विभाग से लिया जा सकता है।
– आवेदन के साथ मुखिया व अन्य सदस्यों के आधार कार्ड, मुखिया का बैंक खाता, पुराने राशनकार्ड की अंतिम व प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, दो फोटो।
– कलेक्टर द्वारा सत्यापन के लिए कमेटी गठित की जाएगी। प्राधिकारी अधिकारी इसमें मेंबर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here