दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में खिलाड़ी पैदल भी नहीं चल सकते, कभी भी गिर सकता है छज्जा, मध्यानी ने CM भूपेश से की रिनोवेशन की मांग

0
89

05 जून 2019 दुर्ग। रविशंकर स्टेडियम को मरम्मत की दरकार है। दुर्ग के सबसे बड़े स्टेडियम की स्थिति दयनीय हो गई है। यह कहना है दुर्ग निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और समाजसेवी प्रताप मध्यानी का।

स्टेडियम का निरीक्षण के बाद मध्यानी ने कहा, स्टेडियम के मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। प्रदेश के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम की हालत बेहद दयनीय हो गई है। जबकि रायपुर और राजनांदगांव के स्टेडियम को अत्याधुनिक रूप दिया जा चुका है। मध्यानी ने कहा, स्टेडियम के छज्जे दोनों तरफ से कमजोर होकर गिर गए है। अंदर का मैदान समतल नहीं है। जहां बच्चों को दौड़ना तो दूर पैदल चलने में तकलीफ होती है। स्टेडियम के भीतर पानी के निकासी की व्यवस्था अभी तक नहीं बनाई जा सकी है। जिसके कारण जगह-जगह पानी का जमाव रहता है। विधुत व्यवस्था का भी आभाव स्टेडियम के भीतर व बाहर बना हुआ है। स्टेडियम के भीतर वाशरूम की कोई भी सुविधा नहीं है। जिसके कारण छात्राओं को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here