राजधानी रायपुर में हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश, सड़कों में भरा लबालब पानी…..

0
418

रायपुर, 11 सितम्बर 2021। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में आज रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते जय स्तंभ चौक, चौबे कॉलोनी, कालीबाड़ी, बांसटाल, मोदहापारा थाने के पीछे, शहीद स्मारक के सामने सड़कों पर पानी भर गया। वही अवंती विहार, जल विहार कॉलोनी, तेलीबांधा इलाकों में भी पानी भरा है। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया, सितंबर के महीने में एक के बाद एक मानसूनी मौसमी तंत्र बनने से प्रदेश में अभी लगातार बारिश का दौर जारी रहने की पूरी संभावना बनी हुई है।

आपको बता दी कि छत्तीसगढ़ में एक जून से आज सुबह 8.30 बजे तक 901 मिलीमीटर बरसात हुई है। यह सामान्य औसत बरसात 1030.8 मिमी से 13 प्रतिशत कम है। प्रदेश के 8 जिलों में बहुत कम पानी बरसा है। 18 जिलों में सामान्य बरसात है, लेकिन एक-दो को छोड़कर सभी 20 प्रतिशत तक कम पानी बरसा है। एकमात्र सुकमा जिले में सामान्य से 42 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज हुई है।