7000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, शिक्षक सहित इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

0
189

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण ने देश के हर वर्ग को प्रभावित किया है। इस भीषण महामारी ने कई लोगों का रोजगार छीन लिया तो कइयों ने अपनी नौकरी खो दी। लेकिन ऐसे समय में भी सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

7236 पदों पर होगी भर्ती

DSSSB की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), सहायक शिक्षक, एलडीसी, पटवारी, हेड क्लर्क पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत कुल 7236 पदों पर भर्ती होगी। रिक्त पदों के लिए आवेदकों को 24 जून तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं, एसटी/एससी और महिलाओं को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 6358

प्राइमरी और नर्सरी में सहायक शिक्षक- 554
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)- 278
काउंसलर- 50
हेड क्लर्क- 12
पटवारी- 10 पद

योग्यता-

  • टीजीटी- संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री/डिप्लोमा इन टीचिंग एजुकेशन। सीटीईटी पास होना अनिवार्य है।
  • प्राइमरी में सहायक शिक्षक- 12वीं पास होने के साथ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या डिप्लोमा इन -एलिमेंट्री एजुकेशन के साथ बैचलर की डिग्री।
  • अभ्यर्थी को सीटीईटी पास होना जरूरी है।
  • नर्सरी में सहायक शिक्षक- 12वीं पास होने के साथ एनटीटी ट्रेनिंग/बीएड की डिग्री होनी चाहिए।
  • जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (LDC)- 10वीं पास होने के साथ अंग्रेजी में 35 शब्द औॅर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्किल।
  • काउंसलर- अभ्यर्थी के पास मनोविज्ञान में बैचलर या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।
  • हेड क्लर्क- बैचलर की डिग्री के साथ कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी।
  • पटवारी- किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री।