राहत वितरण और सेनेटाइजेशन हो अधिक योजनाबद्ध: प्रवीण गोस्वामी

0
86

भिलाई। छत्तीसगढ़ में वर्तमान परिस्थितियों में महामारी से लड़ने के लिए भिलाई के कॉंग्रेस नेता प्रवीण गोस्वामी ने एक पत्र लिखकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को कुछ सुझाव दिए हैं । उन्होंने राहत सामग्री वितरण और शहरों के सेनेटाइजेशन को अधिक योजनाबद्ध और वैज्ञानिक बनाने का अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश मे छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक मिसाल के रूप में बेहतरीन कार्य किया है और कुछ और कदम जोड़कर इसे और प्रभावी बनाया जा सकता है ।

शासन नियंत्रित और प्रभावी हो राहत सामग्री का वितरण

इन दिनों विभिन संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा राहत और सहायता सामग्री का वितरण किया जा रहा है । ये वितरण शासन के नियंत्रण और निर्देशन में कलेक्टर द्वारा बनाई गई योजना द्वारा ही होना चाहिए।इसके लिए एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाए । कहाँ कितनी सामग्री की आवश्यकता है इसका आकलन किया जाए और इसका वितरण नगरीय निकाय विभाग,,महिला बाल विकास विभाग और स्थानीय पार्षद के द्वारा होना चाहिए,अथवा समाजसेवी संस्थाओं को शासन निश्चित क्षेत्र का आबंटन करे और उसी क्षेत्र में वह संस्था शासन के देखरेख में कार्य करे । वर्तमान में व्यक्ति और विभिन्न संस्थाएं अपनी मर्ज़ी से अनियंत्रित कार्य कर रही है जो न सिर्फ समाजसेवी स्वयंसेवक की सुरक्षा के लिए अनुचित है बल्कि सहायता भी ज़रूरतमन्दों तक नही पहुंच पा रही है ।

शहरों को सेनेटाइजेशन की हो निश्चित वैज्ञानिक योजना

कई दिनों से अलग अलग क्षेत्र में सेनेटाइजसन की भी जानकारी मिल रही हैं,,,इस प्रक्रिया को भी योजनाबद्ध और वैज्ञानिक तरीके से किये जाने की आवश्यकता है,,कौन सी दवा का और कितनी मात्रा में छिड़काव होना चाहिए ये राज्य शासन के विशेषयों को निर्धारित करना चाहिए,,तथा जिला प्रशासन और नगर निगम सम्पूर्ण शहर में उसी के अनुरूप योजना बनाकर सेनेटाइस करें । कोई भी दवा अंदाज़ अनुसार डालकर पानी और धन बर्बाद करने से कोई लाभ नही होगा ।