लॉकडाउन में मिलेगी राहत : अब राजधानी रायपुर में सुबह 6 बजे खुलेंगी सरकारी राशन दुकानें

0
131

रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए तीसरी बार लॉकडाउन लगाया है। इस बीच जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के तहत जिले की राशन दुकानें अब सुबह 8 बजे की बजाय सुबह 6 बजे से खोली जाएंगी। खाद्य नियंत्रक रायपुर ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इस आदेश के पीछे कारण यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खाद्यान्न वितरण किया जा सके।

अभी जिले की 50 फीसदी खोली जा रही हैं दुकानें

आपको बता दें कि कलेक्टर के आदेशानुसार सुबह 8 बजे से सिर्फ 75 लोगों को ही खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया गया है। जिले की अधिकांश दुकानों में 4 से 5 हजार कार्डधारी हैं। ऐसे में इस माह के शेष बचे पांच दिन में पूरा वितरण हो पाना संभव नहीं है। जबकि जिले की 50 फीसदी दुकानें अभी खोली जा रही हैं।

50 लाख के बीमा की मांग

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच राशन दुकान के कर्मचारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से कई की मौत भी हो रही है। शनिवार को राशन दुकान क्रमांक 441001059 के सेल्समैन कृष्ण कुमार शर्मा का कोरोना से निधन हो गया है। पीडीएस संघ के अध्यक्ष नरेश बाफना का कहना है कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कोई भी आवेदन बिना सेनिटाइज किए नहीं ले रहे हैं।
राशन दुकान में 100 से ज्यादा राशन कार्ड दुकानदारों को हाथ में लेना पड़ता है। इसके अलावा सभी कार्डधारियों को फोटो भी खींच कर वितरण करना होता है। यह सरकार का काम है। लेकिन यहां के कर्मचारियों के जीवन की जिम्मेदारी सरकार को उठानी चाहिए। राशन दुकान में काम करने वाले सेल्समैन, तौलक और संचालक का 50 लाख का बीमा कराया जाना चहिए।