रेणु जी पिल्लै बनी व्यापमं और माशिमं अध्यक्ष .. प्रदेश में 13 IAS अफसरों के विभागों में हुआ फेरबदल

0
63

रायपुर 15 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही और प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी होने से ठीक पहले बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के 13 आईएएस अफसरों के पदस्थापना में फेरबदल किया है।
1991 बैच की अपर मुख्य सचिव रेनू के पिल्ले को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा विभाग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ-साथ व्यावसायिक परीक्षा मंडल और छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है इसी तरह 1994 बैच के मनोज कुमार पिंगा को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा शिक्षा चिकित्सा विभाग का एडिशनल चार्ज दिया है। IAS तारण प्रकाश सिन्हा ,संयुक्त सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । सुधाकर खलको,संयुक्त सचिव -मंत्रालय को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत प्रबंध निदेशक ,माटी कला बोर्ड के पद पर पदस्थ किया गया है। विनीत नंदनवार को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ बेवरेजेज कॉरपोरेशन के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ,संचालक कृषि को आगामी आदेश पर्यंत संचालक ,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के पद पर पदस्थ गया है।श्रीमती रोक्तिमा यादव ,संचालक समाज कल्याण को उनके वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ संचालक, योजना अर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

भुवनेश यादव को सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, निशक्तजन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

केडी कुंजाम को प्रबंध संचालक वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, सारांश मित्तर को संचालक- कृषि, चंदन कुमार को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, पुणेन्द्र कुमार मीणा को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।