छत्तीसगढ़ बोर्ड के साढ़े 6 लाख स्टूडेंट्स के आज आएंगे रिजल्ट, बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक क्लिक पर देख सकेंगे रिजल्ट.. ऐसे करें चेंक..

0
116

रायपुर 10 मई, 2019। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CGBSE) कक्षा 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 10 मई यानी आज दोपहर एक बजे जारी करेगा। सूबे में कक्षा में इस बार 2 लाख 62 हजार 491 और कक्षा 10 वीं में 3 लाख 88 हजार 320 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर बोर्ड द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एक बजे प्रेस कॉंफ्रेंस लेकर परिणाम जारी किए जाएंगे।

परीक्षा परिणाम की घोषणा मंडल के सभागार में स्कूल शिक्षा सचिव और माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष गौरव द्विवेदी करेंगे। परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही यह मंडल के ऑनलाईन वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगा। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम वेबसाईट (www.cgbse.nic.in) के माध्यम से भी देख सकेंगे। इस वेबसाईट में परीक्षार्थी अपना रोल नम्बर दर्ज कर परीक्षा में अर्जित विषयवार अंकों की जानकारी ले सकते हैं।

CGBSE Board 10th 12th Result 2019: ऐसे करें चेक

– बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cg.nic.in पर जाएं.

– नई विंडो ओपन होगी.

– अपना रोल नंबर व मांगी गई अन्य अहम जानकारियां एंटर करें.

– नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here