सेवानिवृत शिक्षक एवं पेंशनर्स सम्मान कार्यक्रम लायंस,लायनेस,बीजेएस द्वारा सेनि कर्मचारी सम्मान संपन्न..

0
101

12 सितमंबर 2019, उपांशु साहू,भखारा।नगर पंचायत मे परिक्षेत्र (भखारा भठेली) स्तरीय सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ.जिसमे सेनि कर्मचारियों,शिक्षकों का सम्मान लायंस,लायनेस एवं भारतीय जैन संगठन द्वारा किया गया.इस अवसर पर सी एम ओ संतोष स्वर्णकार ने अपने उद्बोधन मे कहा कि आप विभिन्न शासकीय सेवाओं मे रहे हैं.आपने देश,समाज कि सेवा की है.आपका अनुभव सबके हितार्थ बहुत काम आएगा.हमारी जब भी आवश्यकता हो हम भी उपलब्ध रहेंगे.

टी आई भावेश गौतम ने कहा कि आप सभी समाज की तना,जड़ हैं.हम सब फूल ,पत्तियां हैं.आप आधार स्तंभ हैं.आप सभी जब तक मजबूत रहेंगे,हम भी मजबूत रहेंगे.
हरख जैन (पप्पू) ने अपने शुभकामना सन्देश मे कहा कि शिक्षक-शिक्षिका या अन्य कर्मचारी सेवा से कभी टायर्ड नहीं होते भले ही वे रिटायर्ड हो जावें.आज समाज को आपके अनुभवों की सबसे ज्यादा आवश्यकता है.आपका जीवन ही सबके लिए प्रेरणा स्तोत्र है.

पेंशनर संघ संरक्षक दयालु राम साहू ने कार्यक्रम के लिए शुभकामनायें देते हुए धन्यवाद दिया.सचिव रमेश गौर ने सम्मान कार्यक्रम के लिए भूमिका दी.इसा अवसर पर नारायण सिंह साहू का जन्मदिवस मनाया गया.सेवानिवृत शिक्षक एवं कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर कुरुद संघ संरक्षक एम एल वैस्य ने अपनी शुभकामनायें दी.कार्यक्रम में पुनारद राम साहू (कोषाध्यक्ष),डेरहू राम साहू,भगवानी राम शांडिल्य,विनोद कुमार साहू,काशीराम साहू,देवेन्द्र कुमार साहू,माखन लाल साहू,चैन सिंह ध्रुवंशी,सी आर निषाद,भंवर लाल साहू,मोहन लाल साहू,नरोत्तम निर्मलकर,इन्द्रजीत साहू,नम्मुरम कुर्रे,हनुमान प्रसाद साहू,जी आर कँवर,नारायण सिंह साहू,किशुन निर्मलकर,मनराखन लाल सर्पा,यशवंत बिशेन,एच आर सिन्हा,सुनीति निर्मलकर,हेमिन निर्मलकर,रामकली शर्मा,सुमित्रा सिन्हा,प्रभावती साहू,बिंदु शर्मा इत्यादि सहित अन्य सेनि कर्मचारीगण उपस्थित थे.सभी ने गरिमामयी कार्यक्रम की सराहना की.उपस्थित अतिथियों को स्मृति सम्मान भेंट किये गए. भखारा भठेली,कोसमर्रा,भेडसर,सेमरा,कुर्रा,गाडाडीह,सुपेला,गुजरा आदि ग्रामों से उपस्थिति रही.आभार जीवन नाहर ने व्यक्त किया.