पाक से बदला, भारतीय वायुसेना ने की एयर स्ट्राइक: पीओके पर स्थित जैश, लश्कर और हिजबुल के टेरर लांचर पैड्स पर हमला कर किया तबाह, 200 से 300 आतंकी भी ढेर, पीएम मोदी ने ली मीटिंग, राहुल ने किया वायु सेना को सैल्यूट

0
153

26 फ़रवरी 2019, नई दिल्‍ली। 14 फरवरी को जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कॉन्‍वॉय पर हुए आतंकी हमले का बदला इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) ने पाकिस्‍तान से 12 दिनों बाद ले लिया। आईएएफ के मिराज 2000 फाइटर जेट्स मंगलवार तड़के 3:30 बजे एलओसी पार करके पीओके में दाखिल हुए और उन्‍होंने यहां पर जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। करीब 12 मिराज पीओके में दाखिल हुए और उन्‍होंने 1000 किलो बम आतंकी कैंप्‍स में गिराए।

200 से 300 आतंकी भी ढेर

  • आईएएफ के हमले में पीओके में स्थित न सिर्फ जैश बल्कि लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के टेरर कैंप्‍स भी इन हमलों में नष्‍ट हुए हैं।
  • बताया जा रहा है कि हमले में 200 से 300 आतंकियों को ढेर किया गया है।
  • हमलों में जैश का कंट्रोल रूम भी पूरी तरह से तबाह हो गया है।
  • पाक सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर की ओर से कुछ तस्‍वीरें जारी कर दी गई हैं।
  • इन तस्‍वीरों के बाद इस बात की पुष्टि कहीं न कहीं खुद पा‍किस्‍तान ने कर दी है कि उसके यहां पर इंडियन एयरफोर्स ने एयर स्‍ट्राइक की है।
  • इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के फाइटर जेट्स की तरफ से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार करके जैश-ए-मोहम्‍मद के ठिकानों पर हमला करने की खबरों ने पाकिस्‍तान में खलबली मचा दी है।
  • जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों की ओर से 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले की साजिश को अंजाम दिया गया।
  • इस एयर स्‍ट्राइक को पाकिस्‍तान की तरफ से पूरी तरह से नकार दिया गया है।
  • लेकिन इसके बाद उन्‍होंने यह भी कहा है कि पाक वायुसेना जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here