रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का बदला शेड्यूल.. कल कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस टाटानगर और शालीमार के बीच रहेगी कैंसिल..

0
109

रायपुर। खड़कपुर रेल मंडल के संतरागाछी स्टेशन में फुट ओवरब्रिज का गर्डर बदलने का काम 28 जुलाई को सुबह सवा ग्यारह से रात सवा नौ बजे तक 10 घंटे का ब्लॉक लिया जाना है। इसके कारण रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। 

  • शुक्रवार को उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • लौटने वाली ट्रेन 28 जुलाई को नहीं चलेगी।
  • 28 जुलाई को ही कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस टाटानगर और शालीमार के बीच कैंसिल रहेगी।
  • इसके अलावा कई ट्रेनों को घंटों लेट से रवाना किया जाएगा।
  • 28 जुलाई को हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस 07 घंटे 25 मिनट देरी से रवाना होगी।
  • हावडा-मुंबई मेल 02 घंटा 50 मिनट, हावडा-पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस एवं हावडा-कुर्ला सुपर डीलक्स 02 घंटे 30 मिनट देरी से छूटेगी।
  • सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 01 घंटे 20 मिनट की देरी से चलेगी।
  • शनिवार को अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस 04 घंटे और मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • इसी तरह कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटटानगर-आन्दुल-खड़कपुर जंक्शन होकर चलेगी। 

गोंदिया-बरौनी में थर्ड एसी की सुविधा : 

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में वेटिंग को देखते हुए एक थर्ड एसी कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इस अतिरिक्त कोच को स्थाई तौर पर जोड़कर रवाना किया जाएगा। इस स्थायी कोच की सुविधा बरौनी से 28 जुलाई एवं गोंदिया से 29 जुलाई से यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here