स्टेट प्लेयर्स से ट्रेन में लूट.. बदमाशों ने खिलाड़ियों पर किया ताबड़तोड़ हमला.. मेकाहारा में भर्ती..

0
85

19 नवम्बर, 2019 रायपुर। विशाखापटनम पैसेंजर ट्रेन में देर रात लूट का मामला सामने आय़ा है। कट्टे और चाकू की नोक पर स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे खिड़ालियों से लूट हुई है। आरोपियों ने लूट की नीयत से ट्रेन में सवार राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट टीम के खिलाड़ियों पर हमला कर नाबालिगों को घायल कर दिया है। घटना राजधानी से महज 4 किलोमीटर दूर आरवीएच कॉलोनी खमतराई की है। हालाकिं जीआरपी को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। जिसके बाद खोजबीन जारी है।

  • देर रात महासमुंद से  राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेल कर भिलाई की अंडर-18 टीम रायपुर आ रही थी।
  • उस दौरान रायपुर से महज 4 किलोमीटर दूर आरवीएच कॉलोनी में सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन आउटर में खड़ी थी।
  • ट्रेन में 10 से 12 असामाजिक युवक घुसे जिनके हाथों में चाकू, लाठी और पिस्टल थी। आरोपियों ने टीम के नाबालिग खिलाड़ियों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया।
  • हमला देख ट्रेन के डब्बे में अफरा तफरी मच गई। आरोपियों ने टीम ले खिलाड़ियों से मारपीट करते हुए मोबाइल, पैसे और सामान लूट कर वहां से फरार हो गए।
  • घटना के बाद ट्रेन के रायपुर पहुंचने के बाद घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में दो बच्चों को बुरी तरह से चोट आई है।
  • वहीं बच्चों ने देर रात घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी पुलिस बच्चों से आरोपियों के संबंध में पूछताछ की। जिसके बाद जीआरपी पुलिस आरोपियों  की खोज में जुटी हुई है।