यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पद निखिल द्विवेदी की नियुक्ति को लेकर मचा बवाल… स्टेट इंचार्ज एकता ठाकुर बोलीं- आलाकमान से नहीं मिली है कोई जानकारी.. फिलहाल विवेक अग्रवाल ही संभालेंगे पद..

0
125

रायपुर। छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस में लगातार नियुक्तियां की जा रही है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की अनुशंसा पर उन्हें नियुक्ति दी जा रही है। लेकिन हाल ही में हुए एक नियुक्ति को लेकर छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है। दरअसल मामला छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया चेयरमैन पद पर नियुक्त हुए निखिल द्विवेदी को लेकर है। 4 महीने के अंदर एक ही पद पर दो बार नियुक्ति को लेकर पूरे प्रदेश के यूथ कांग्रेस के नेता असमंजस में है। आखिर मीडिया विभाग का चेयरमैन कौन है? बता दें दिल्ली के नेताओं से अनुशंसा प्राप्त कर निखिल द्विवेदी के नाम का एक नियुक्ति पत्र जारी हुआ है जो इसी पद पर 13 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था जिसमें विवेक अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

लेकिन आज सोशल मीडिया में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के नेताओं समेत मंत्री विधायकों ने भी निखिल द्विवेदी को सोशल मीडिया यूथ कांग्रेस का चेयरमैन बनने की बधाई दे दी है।

आखिर 4 महीने के भीतर एक ही पद पर नियुक्ति को लेकर सीजीमेट्रो की टीम ने छत्तीसगढ़ इंचार्ज एकता ठाकुर से फोन पर चर्चा की। जिस पर उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से ऐसी कोई नियुक्ति नहीं की गई है बल्कि विवेक अग्रवाल ही छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें सोशल मीडिया से इस बात की जानकारी मिली है जिसकी हम जांच कराएंगे।

सोशल मिडिया पर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के नेता निखिल द्विवेदी को छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पद के लिए नियुक्त किये जाने पर बधाई दी जा रही है। जो कि ये खबर पूरी तरह झूठी है।

ये हैं नियुक्ति पत्र

सोशल मीडिया पर मिलने लगी बधाइयां