स्कूलो मे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए नियम. किस क्लास की कितने घंटे होगी पढ़ाई . देखे पुरी जानकारी …

0
186

कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूलो मे बच्चों की क्लास ऑनलाइन मोबाइल लैपटॉप के माध्यम से ली जारही है लेकिन मोबाइल एवं लैपटॉप के सामने अधिक समय तक ऑनलाइन क्लास मे बैठने से अभिभावकों चिंता बढ़ने लगी थी . इस चिंता को केंद्र सरकार ने समझते हुए . इसका समाधान निकाला है. सरकार बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ‘प्रज्ञता’ गाइडलाइन जारी की.. इस गाइडलाइन मे बच्चों की उम्र और जरूरत के मुताबिक ऑनलाइन क्लासेज की अवधि तय की गई है.

इस गाइडलाइन के मुताबीत
नर्सरी और केजी के बच्चों की रोजाना क्लास का समय अधिकतम 30 मिनट होगा
क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों को 30-45 मिनट की क्लास अधिकतम दो सत्र में हो सकेगी
क्लास 9वी से 12वीं तक के बच्चों के लिए ये सत्र अधिकतम चार बार हो सकेगी
सरकार की इस गाइडलाइन को सभी बोर्ड मानेंगे
सीबीएसई बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय से लेकर सभी राज्यों को अपने-अपने राज्य शिक्षा बोर्ड के स्कूलों में इसी गाइडलाइन को लागू करना होगा.

Previous articleCBSE:10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित एसे देखे अपना रिजल्ट
Next articleजम्मू कश्मीर मे आतंकवादीयो ने किया BJP के लीडर का अपहरण…
समय बदला और अन्य संचार माध्यमों की तरह सीजी मेट्रो ने वेबसाइट की अहमियत को भी पहचाना और वर्ष 2017 में सीजी मेट्रो डॉट कॉम की शुरुआत हुई। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ और देश के हिंदीभाषी पाठकों तक समाचार और विश्लेषण पहुंचाना है। यह एक 24X7वेबसाइट है और पत्रकारों की एक टीम सप्ताह के सातों दिन, 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश भर के पाठकों के लिए सामग्री उपलब्ध कराती है। CG METRO हिंदी न्यूज़ पढ़ने का एक ऐसा मंच है जिस पर पूरे दिन की सभी बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट की जाती है। इस वेबपोर्टल पर दी जाने वाली सभी जानकारियां अथवा सभी खबरे एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद पोस्ट की जाती है।