कोरोना जांच के लिए निजी लैबों को विशेष पैकेज दिए जाने की जानकारी अफवाह.. स्वास्थ्य विभाग ने की सावधान रहने की अपील..

0
152


रायपुर 17 अगस्त, 2020।
कोरोना जांच के लिए निजी लैबों को विशेष पैकेज दिए जाने की जानकारी को स्वास्थ्य विभाग ने कोरी अफवाह बताया। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अफवाहों और भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की है। सोशल मीडिया में निजी लैबों में कोरोना की जांच को लेकर अफवाह प्रसारित की जा रही है कि वहां जांच करा रहे लोगों को कोविड-19 पॉजिटिव नहीं होने के बाद भी जान बूझकर पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट दी जा रही है। इसके साथ ही यह अफवाह भी फैलाया जा रहा है कि ज्यादा पैकेज के लालच में लैबों द्वारा इस तरह की गलत रिपोर्ट दी जा रही है।


स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह की खबरों और संदेशों को पूरी तरह आधारहीन बताया है। यह कोरी अफवाह है। विभाग ने लोगों को महामारी जैसी राष्ट्रीय विपत्ति के दौर में अफवाहों और गलत संदेशों से बचने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग व शासन द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं और हिदायतों पर ही अमल करने कहा है।