KBC में मध्यप्रदेश के साहिल ने जीते 1 करोड़, पिता करते हैं सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी…एक छोटे से कमरे में रहता है पूरा परिवार….

0
334

छतरपुर, 23 अक्टूबर 2021। मध्यप्रदेश के छतरपुर के साहिल इस सीजन के दूसरे करोड़पति बन गए हैं। कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) टीवी शो में छात्र साहिल आदित्य अहिरवार एक करोड़ रुपये जीत गए। 16वें सवाल यानी सात करोड़ के सवाल का जवाब, वह नहीं दे पाए। इसके बाद उन्होंने खेल छोड़ दिया। इससे पहले साहिल की चारों लाइफलाइन भी जा चुकी थीं। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट कर साहिल को बधाई दी। उन्होंने साथ में छोले-भटूरे खाने का भी ऑफर दिया।

साहिल डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में बीए के छात्र हैं। केबीसी की टीम पिछले सप्ताह सागर विश्वविद्यालय आई थी। यहां साहिल के साथ भी शूट किया गया। केबीसी के इस सीजन में हॉट सीट तक पहुंचने वाले साहिल मध्यप्रदेश से दूसरे खिलाड़ी हैं, इससे पहले उपनिरीक्षक निमिषा ने हॉट सीट पर बैठकर 3.20 लाख रुपये जीते थे।

सिक्योरिटी गार्ड के बेटे हैं साहिल

साहिल बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता नोएडा में गार्ड की नौकरी करते हैं, जिससे उन्हें 15 हजार रुपये की कमाई होती है। घर में उनके पिता अकेले कमाने वाले शख्स हैं। इसी के साथ साहिल बताते हैं कि पिता ने कभी उनपर कमाने का जोर नहीं डाला। वह कहते हैं कि पिता अक्सर कहते हैं कि पढ़ाई जरूरी है, खर्चे की चिंता मत करो।

आईएएस अधिकारी बनना है सपना

साहिल को बचपन से ही पढ़ना पसंद है। उनके बचपन की पढ़ाई सरकारी स्कूल में ही हुई। साहिल ने बताया कि दुनिया सरकारी स्कूल को कम समझती है। लेकिन छोटी जगह पर मेरे स्कूल के होने के बावजूद मेरे टीचर्स सबसे अच्छा पढ़ाते थे। उनकी बदौलत ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। मैं यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं और आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं।

खेल नहीं था मेरे लिए मुश्किल

साहिल बताते हैं कि उनके लिए केबीसी में हॉट सीट तक पहुंचना मुश्किल जरूर था। लेकिन आगे का खेल ज्यादा परेशानी भरा नहीं था। दरअसल, लंबे समय से मैं परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं। जिसकी वजह से मुझे अधिकतर सवालों के जवाब आते थे। बस शो में जाने से पहले मैंने स्पोर्ट्स और फिल्मों के बारे में पढ़ा था, जो कि मेरे काम आया।