साहू समाज का युवा महोत्सव और शपथ ग्रहण समारोह मई में.. टिकरापारा में हुई पदाधिकारियों की बैठक

0
126

रायपुर 15 मार्च, 2020। साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की आज टिकरापारा स्थित साहू समाज के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। साहू युवा महोउत्सव और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर युवा प्रकोष्ट प्रदेश साहू संघ की बैठक हुई। बैठक में इस साल भव्य रुप से साहू समाज का युवा महोत्सव 2020 मनाने को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के नए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण को लेकर भी चर्चा की गई। चर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू और युवा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत साहू ने बताया गया कि मई माह के पहले सप्ताह में युवा महोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें नए पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि के समझ शपथ दिलायी जाएगी। ये भी कहा गया कि यह प्रारंभिक बैठक है। इसके बाद कई बैठके की जाएगी। जिसमें युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस युवा महोत्सव में करीब 20 हजार युवाओं को आने की उम्मीद है। प्रदेश भर से साहू समाज के युवाओं को इस सम्मेलन से जोड़ने की योजना है।

युवा संगठन को मजबूती देने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संभाग के अध्यक्ष और पदाधिकारी व प्रदेश के सभी पदधिकारी मौजूद रहे। मुख्य रुप से  युवा प्रकोष्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू, युवा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत साहू व प्रदेश प्रभारी महामंत्री योगेश साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,  रायपुर संभाग अध्यक्ष प्यारेलाल साहू, दुर्ग संभाग अध्यक्ष आनन्द साहू, बस्तर संभाग अध्यक्ष जयन्त अठभैया, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष चुन्नी साहू, वारेन साहू, महामंत्री पवन साहू, दिलीप साहू, गोविंद साहू, रवि शंकर साहू, डॉ. तरुण साहू, द्वारिका साहू, लोकेश साहू, डॉ दिनेश साहू, लीलाधर साहू एवं प्रदेश के सभी युवा पदाधिकारी मौजूद रहे।