अमर शहीद डोमेश्वर साहू के त्याग, साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन: सांसद विजय बघेल

0
117

02 सितंबर 2019, दुर्ग। दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल आज उमरपोटी गांव पहुंचे। मां भारती की सेवा करते-करते वीरगति को प्राप्त करने वाले अमर शहीद डोमेश्वर साहू जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि धन्य है वो जीवन जो देश के काम आता है, धन्य है वो माता-पिता जिनका पुत्र देश के काम आता है, धन्य है वो पत्नी जिन्होंने भारतमाता की सेवा के लिए अपना सुहाग समर्पित कर दिया, धन्य है वो पुत्र जिनके पिता देश की सेवा करते हुए अजर-अमर हो गया, धन्य है उमरपोटी की पावन धरती जहां डोमेश्वर साहू जी जैसे देशभक्त ने जन्म लिया। आज हम अपने घरों में जो चैन की नींद सोते है, कहि भी निश्चिन्त होकर आते-जाते है, शांति पूर्ण देश मे जीवन व्यतीत कर रहे है. उसके पीछे हमारे देश के सैनिकों के त्याग और कर्मठता है। जो हम सभी देशवासियों के लिए सीमाओं पर 24 घण्टा अड़े रहते है. देश के लिए अमर शहीद डोमेश्वर साहू द्वारा किया गया त्याग और समर्पण देशवासियों और क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणादायी है।

सांसद विजय बघेल अमर शहीद डोमेश्वर साहू के पिता हीराराम साहू, माता हेमबाई साहू, शहीद साहू की पत्नी साधना साहू एवं तीन साल के शहीद साहू के पुत्र आयुष साहू से मिलते ही भावुक हो गए। सांसद ने अपने नम आखों से कहा आपका परिवार मेरा भी परिवार है। मैं हर सुख- दुख में आपके परिवार के साथ हूं।

अमर शहीद डोमेश्वर साहू के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने जनपद अध्यक्ष हर्षा चंद्राकर, भाजपा नेता जितेंद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा लालेश्वर साहू, मण्डल अध्यक्ष किशोर साहू, जनपद सदस्य हेमंत साहू पूर्व जी.पं. सदस्य जयप्रकाश चंद्राकर, जिला कार्यकारिणी सदस्य आशीष शर्मा, सरपंच होरीलाल साहू, मनीष चंद्राकर, सरपंच होरीलाल साहू, अंकालू राम साहू, नेतराम निषाद, छगन साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नागरिकगण एवं ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर भारत माता की जय, शहीद डोमेश्वर साहू अमर रहे के जयघोष के साथ उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।