संचार फेस्ट में इस बार हुए शिक्षको और कर्मचारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन, शनिवार को समपन्न होगा संचार फेस्ट 2020..

0
128

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के छ दिवसीय संचार फेस्ट में शुक्रवार का दिन सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा के नाम रहा। जहां रंगोली में पर्यावरण का संदेश, बेटी बचाओं जैसा संदेश देखने को मिला।

वहीं पेंटिंग में भी महिला सशक्तिकरण का संदेश देखने को मिला, तो वहीं प्रकृति की सुंदरता को अपने केनवास में निखारा गया।

संगीत प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने हिंदी के सदाबहार नगमों से लेकर मॉडन गीतों की मधुरता से दर्शकों का मन मोह लिया और छत्तीसगढ़ी संगीत की मिठास का अनुभव भी लिया।

साथ ही व्यंजन, मेहंदी, नाटक स्पर्धा भी आयोजित हुई। सांस्कृतिक व अकादमिक प्रतिस्पर्धा के निर्णाय शनिवार को समापन समारोह में बतायेे जा़येंगे व प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आये विजेताओं को पुरस्कार दिये जायेंगे।
दूसरी ओर संचार फेस्ट में शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमे कुलसचिव इलेवन ने शिक्षक इलेवन की टीम को हराया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए शिक्षक इलेवन की टीम ने कुलसचिव इलेवन को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें सर्वाधिक योगदान डॉ. शाहिद अली का रहा जिन्होंने 18 रन बनाए।
सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा के सफल आयोजन इलेक्ट्रानिक मीडिया के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी और उनके सह- प्रभारी डॉ. वैशाली गोलाप, सदस्य विनोद सावंत, भारती गजपाल, वर्षा शर्मा और व्योमकेश पांडेय ने किया।