तैलिक महासभा के राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू ने की मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11000 रूपए की मदद..

0
145

रायपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवाहन पर 11000 रूपए की आर्थिक सहायता राहत कोष में जमा किये हैं। वर्तमान समय में पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना की विभीषिका से जूझ रहा है। इस लाइलाज बीमारी कोविड 19 की रोकथाम के लिए विश्व के सभी देश कठोर कदम उठा रहे हैं। हमारे देश में भी इसके प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए लाक डाउन किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश की जनता की सुरक्षा और भलाई के लिए अनेक त्वरित निर्णय लेकर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कदम उठाए हैं। 21 के लाक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूर एवं गरीबों के समक्ष दो वक्त की रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है।

संदीप साहू राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तेली महासभा

संदीप साहू ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के सहृदय मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील किये हैं कि मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत इन जरूरतमंदों का यथासंभव सहयोग करें। संदीप साहू ने मुख्यमंत्री के इस नेक पहल की सराहना करते हुए समस्त युवाओं एवं नागरिकों से अपील की है कि वह भी इस आपदा के समय में प्रदेश एवं देश के गरीब एवं कमजोर वर्ग के भलाई के लिए आगे आए एवं अपनी क्षमता अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा कर मानवता के इस कार्य में सहभागी बने। संदीप साहू ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस प्रकार का सहयोग करने वे सहर्ष से तैयार हैं। उन्होंने जनता से अपील की है की स्वस्थ एवं खुशहाल देश एवं प्रदेश का संकल्प लेकर शासन द्वारा जारी निर्देश का पालन करें एवं घर पर ही रह कर कोरोना वायरस को फैलने से रोक कर इस लड़ाई में जीतने योगदान दें।