सरोज पांडेय ने फिर लिखा सीएम भूपेश बघेल को लेटर- कहा मैं आपकी आभारी हूं.. मुझे विश्वास है आप वादा अवश्य पूरा करेंगे..

0
68

रायपुर। भाई-बहन के बीच एक बार फिर पत्र के जरिए संवाद हुआ है। राज्यसभा सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी आपने मेरी भावना का सम्मान किया,उसके लिए मैं आपकी आभारी हूँ। इस रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आप प्रदेश की हम सभी बहनों को शराबबंदी लागू कर यह उपहार अवश्य देंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।

दरअसल भाई-बहन के पवित्र रिश्तों के त्योहार के नाम पर भाजपा नेत्री व राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे के पहले मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इसके साथ ही सरोज पांडे ने मुख्यमंत्री को राखी भेजकर यह तोहफा मांगा था कि प्रदेश में शराबबंदी लागू कर दें। जवाब में मुख्यमंत्री ने भाजपा नेत्री को लुगरा (साड़ी) भेजी है। साथ ही उन्होंने एक पत्र लिखकर कहा है, बेहतर होता अगर वे पूर्ववर्ती प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री तथा केंद्र सरकार द्वारा किए वादे पूरे करने में असफलता के लिए डॉ. रमन सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजतीं।

सरोज ने ये कहा था

भाजपा नेत्री सुश्री पांडेय ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी थी। उन्होंने एक बयान जारी कर अपने इस भाई से यह उपहार मांगा था कि वे प्रदेश में शराबबंदी करें। दरअसल भाजपा नेत्री ने राखी के बहाने मुख्यमंत्री को 2018 में किया गया वादा याद दिलाने की कोशिश की थी, जिसमें प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की बात विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में की गई थी। राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं, सरोज पांडे ने राखी के बहाने सियासी संदेश देने की कोशिश की थी। मुख्यमंत्री ने जो जबाव दिया वो भी दिलचस्प है।

पत्र में याद दिलाए वादे

पत्र के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और केंद्र सरकार के ऐसे वादों की याद दिलाई है, जो पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता होती, यदि आप 15 वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा :शेष पेज 5 पर सभी आदिवासी परिवारों को गाय देने, किसानों का धान 2100 रुपए प्रति क्विंटल करने, 5 वर्षों तक 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने, आदिवासियों से लघु वनोपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय करने, शराबबंदी जैसी वादों और प्रधानमंत्री द्वारा नागरिकों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपए आने, पेट्रोल का दाम 40 रुपए प्रति लीटर करने, डालर की कीमत 40 रुपए करने, मंहगाई कम करने, 1 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष उपलब्ध कराने, महिलाओं के लिए संसद एवं विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने, भ्रष्टाचार समाप्त करने एवं मजबूत लोकपाल के गठन करने जैसे महत्वपूर्ण वादों को पूर्ण करने में असफल रहने पर डॉ. रमन सिंह और प्रधानमंत्री मोदी को भी राखी भेजतीं।

मुख्यमंत्री का जवाबी पत्र और लुगरा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरोज पांडे को जवाबी पत्र भेजकर सबसे पहले तो राखी भेजने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया है। यही नहीं, उन्होंने सरोज पांडे को राखी की परंपरा अनुरूप नकद राशि और लुगरा (साड़ी) उपहार स्वरूप भेजकर परमपिता परमेश्वर से उनके दीर्घायु और सुविधाओं से परिपूर्ण जीवन की कामना की है। साथ ही पत्र में अपनी बहन के सुख-दुख के क्षणों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की भी बात कही है।

No photo description available.