प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ की पहल का सर्व समाज ने की सराहना… कहा- देश हित के लिए नेक कदम…

0
96

रायपुर 17 मार्च, 2020। कोरोना वायरस से निपटने प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रयास की सब जगह सराहना हो रही है। सर्व समाज ने एक स्वर में कहा कि प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा लिए गए निर्णय का हम स्वागत करते हैं। यह देश हित के लिए एक नेक कदम है। सभी समाज को आगे आकर इस बारे में सोचने की जरूरत है। बता दे प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर होने वाले बाइक रैली में सम्मिलित ना होकर भक्त माता कर्मा की पूजा आराधना और कोरोना वायरस सेे निपटने जन जागरण अभियान चलानेे का संकल्प लिया है।

गौरतलब है कि प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा स्वयं भक्त माता कर्मा का प्रसाद भोग खिचड़ी बनाया जाएगा। और माता कर्मा के मंदिर में भोग लगाकर ‘खिचड़ी प्रसाद वितरण’ किया जाएगा। इसके बाद भामाशाह छात्रावास परिसर में युवा प्रकोष्ठ द्वारा कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए ‘मास्क वितरण’ किया जाएगा। साथ ही ‘कोरोना महामारी के संबंध में जन जागरण’ का कार्य भी किया जाएगा। इसके पश्चात युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू समाज के युवा वृद्धाश्रम पहुंचकर माता कर्मा के पावन जयंती के उपलक्ष्य में ‘वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को फल वितरण, मास्क वितरण एवं सेवा कार्य’ किया जाएगा।

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ सदैव ही समाज हित एवं जनहित में ऐसे निर्णय करती है जो सर्व समाज एवं मानव समाज के हित में कल्याणकारी रहता है। इसी कड़ी में यह महत्वपूर्ण निर्णय शक्ति प्रदर्शन की जगह भक्ति प्रदर्शन करने लिया गया है। प्रदेश युवा प्रकोष्ठ द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता अभियान के बाद माता कर्मा को खिचड़ी का भोग लगाकर जन-जन को प्रसाद वितरण किया जाएगा। भक्त माता कर्मा जीवन पर्यंत भक्ति एवं सेवा के मार्ग पर चली। दीन दुखियों की सेवा को वे अपना परम कर्त्तव्य मानती थी‌। उनकी जयंती पर माता कर्मा के बताएं इसी रास्ते पर चलकर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ साहू समाज के युवा वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों के सेवा सुश्रुषा करने का निर्णय लिया। सभी सुखी रहे निरोगी रहे इस सोच के साथ मास्क वितरण एवं जनजागरण का कार्य भी सबके लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगा। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में प्रदेश युवा प्रकोष्ठ का यह योगदान माता कर्मा की जयंती को सार्थक और सही मायनों में सफल बनायेगा।

संदीप साहू राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा, सुरजीत साहू प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, योगेश साहू प्रभारी महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ और प्यारे साहू संभाग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, कार्यकारी अध्यक्ष ऋषि साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज कुमार साहू, दिलीप साहू, वारेन साहू, भूषण साहू, आनंद साहू, जयंत अठभेया, चुन्नीलाल साहू, लीला साहू, योगेश साहू, डॉ. दिनेश साहू, मनीष साहू, प्रेम साहू, ललित साहू, प्रेम प्रकाश साहू, प्रेम शंकर साहू, डॉ पुनीत साहू, वानेस साहू, द्वारिका साहू, भीष्म साहू, युगल किशोर साहू एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारी ने कहा कि महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए हमें समाज के ऊपर उठकर हमें देश हित में सोचने की जरूरत है।