सुकमा में सुरक्षा बल के जवानों को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सली गिरफ्तार, इन हत्याओं थे शामिल

0
88

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। एर्राबोर और भेज्जी थाना क्षेत्रों से 6 नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर एर्राबोर थाना और भेज्जी थाना क्षेत्रों में 6 नक्सली गिरफ्तार किए गए।

2 जवानों की हत्या में शामिल थे 4 नक्सली

जिसमें 4 नक्सली भेजी में दो सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल थे। इसके अलावा 2 नक्सली एर्राबोर में हुई आगजनी की घटना में शामिल थे। सभी नक्सलियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

200 से ज्यादा नक्सली बीमारियों से ग्रसित

दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिले के जंगल के इलाकों में कोरोना और अन्य बीमारियों से ग्रसित होने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़कर 200 से ज्यादा हो गई है। इनमें से 10 से ज्यादा नक्सलियों की मौत हो चुकी है।