भाजपा प्रवक्ता की नेतागिरी तो देखिए.. पहले फूड डिलीवरी ब्वॉय को ठोकर मारी, फिर पत्रकार से उलझ पड़े और अब महिला पुलिस अधिकारी को दे डाली धमकी, दोनों मामले में FIR दर्ज..

0
79

17 अगस्त, 2019 रायपुर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास की आपने पहले कभी ऐसी नेतागिरी नहीं देखी होगी। कहने को तो भाजपा प्रवक्ता है। लेकिन उनकी संवेदनशीलता का अंदाना उनके कर्मो से लगाया जा सकता है। दरअसल मामला राजधानी रायपुर से जुड़ा है। राजधानी में नेतागिरी करने वाले भाजपा प्रवक्ता की करतूत जरा ध्यान से पढ़िए। भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने 16 अगस्त को ZOMATO के डिलीवरी ब्वॉय को अपने वाहन से ठोकर मारी। उसके बाद जब डिलीवरी ब्वॉय ने जब पत्रकार के पास मामला पहुंचाया। औऱ काला पीला डॉट कॉम में खबर लगी तो माननीय बीजेपी नेता ने नेतागिरी दिखा दी। और थाने में पत्रकार के खिलाफ शिकायत कर दी। मामला इतने में ही नहीं थमा। अभी तो शुरुआत थी।

फिर क्या था। मामला तूल पड़कता चला गया। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में जब zomato में काम करने वाले कर्मचारी ने भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास के अपने वाहन से ठोकर मारने की शिकायत करने पहुंचा तो माननीय भाजपा प्रवक्ता ने पीड़ित लकड़े को धमकाने की कोशिश की। पीड़ित के मुताबिक बीजेपी प्रवक्ता ने कहा मैं बीजेपी पार्टी का नेता हूं ये कहकर प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने zomato कर्मचारी को धमकाया। इतना ही नहीं गौरीशंकर श्रीवास ने पुलिस उप निरीक्षक दिव्या शर्मा को भी धमकाया। जिसके बाद गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ पुलिस ने धारा 189 और 506 के तहत प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की है।

बता दें पुलिस को धमकाने से पहले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास को IPC 1860 की धारा 279,337 के तहत आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो कि दिनांक 16/08/2019 को जोमेटो के कर्मचारी सतीश तिवारी की मेपेड को भाजपा प्रवक्ता ने अपनी कार से उड़ा दिया था जिससे तिवारी को बहुत चोट पहुंचा था इन धाराओं के तहत 6 माह की सजा का प्रावधान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here